Last Updated:
Dilip Vengsarkar Lauded Shubman Gill Batting: शुभमन गिल की शानदार बैटिंग और बेहतरीन कप्तानी को लेकर दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि वह इनके कायल हो गए हैं. गिल इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर 4 पारियों में 585 रन बना चुके …और पढ़ें
शुभमन गिल इस समय बेजोड़ बैटिंग कर रहे हैं.
हाइलाइट्स
- शुभमन गिल 4 पारियों में 585 रन बना चुके हैं
- गिल ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में डबल सेंचुरी जड़ी थी
- भारत ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है
भारतीय टीम की अगुआई कर रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) ने केवल चार पारियों में तीन शतक की मदद से 585 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 269 रन रहा है. दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने बुधवार को मुंबई में संवाददाताओं से कहा, ‘उन्होंने एक कप्तान और एक बल्लेबाज के रूप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. यह बहुत जरूरी था कि वे रन बनाएं जिससे कि वह बिना दबाव के फैसले कर सकें और आगे बढ़कर नेतृत्व कर सकें, जो बहुत महत्वपूर्ण है और उन्होंने ऐसा किया है. वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। वह एक विश्वस्तरीय बल्लेबाज हैं और उन्होंने इंग्लैंड में यह दिखाया. इंग्लैंड की परिस्थितियों को देखते हुए हर कोई सोच रहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारतीय टीम का क्या होगा.’
इस पूर्व बल्लेबाज ने मुंबई के क्रिकेट सत्र 2025-26 की शुरुआत के मौके पर कहा, ‘लेकिन इन युवा खिलाड़ियों ने दिखाया है कि वे ऐसा करने में सक्षम हैं और मुझे उन पर बहुत गर्व है.’ चार पारियों में 585 रन बना चुके गिल टेस्ट इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा किसी श्रृंखला में सर्वकालिक सर्वाधिक रन बनाने का सर डोनाल्ड ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने की राह पर है. ब्रैडमैन ने 1930 की एशेज श्रृंखला में 974 रन बनाए थे. गिल अब ब्रैडमैन के रिकॉर्ड से 390 रन पीछे हैं और वेंगसरकर ने कहा कि 25 वर्षीय यह खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है.
‘वह शानदार फॉर्म में हैं और एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं’
वेंगसरकर ने कहा, ‘वह शानदार फॉर्म में हैं और एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. मुझे उम्मीद है कि वह ऐसा करेगा.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वह ऐसा कर पाएगा या नहीं लेकिन मुझे यकीन है कि उसके पास मौका है. वह शानदार फॉर्म में हैं और उसे ऐसा करना चाहिए, मुझे ऐसा लगता है.’ वेंगसरकर ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि भारत ने पहले दो टेस्ट मैच में कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के बिना भी अच्छा प्रदर्शन किया है.
‘आपको इससे सीख लेनी चाहिए’
वेंगसरकर ने एमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट में कोहली के प्रभावशाली प्रदर्शन का उदाहरण दिया जिसने भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में उनका ध्यान खींचा था. उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में एक एमर्जिंग टूर्नामेंट के लिए मैंने अंडर-23 खिलाड़ियों को चुनने का फैसला किया. दूसरी टीमों ने ऐसे टेस्ट खिलाड़ियों को भी खिलाया जो राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं थे.’ वेंगसरकर ने कहा, ‘प्रवीण आमरे कोच थे, मैंने उन्हें विराट के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए कहा और उन्होंने ना केवल शतक बनाया बल्कि अपनी टीम को मैच भी जिताया। आपको इससे सीख लेनी चाहिए.’
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें