बुरहानपुर में निगम संपत्तियों का किराया 20% बढ़ा: लीज रेंट में भी 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी, मेयर इन काउंसिल की बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में निगम संपत्तियों का किराया 20% बढ़ा:  लीज रेंट में भी 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी, मेयर इन काउंसिल की बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी – Burhanpur (MP) News



एमआईसी हॉल में हुई मेयर इन काउंसिल (MIC) की बैठक।

बुरहानपुर नगर निगम की मेयर इन काउंसिल (MIC) की बैठक बुधवार को महापौर माधुरी अतुल पटेल की अध्यक्षता में एमआईसी हॉल में आयोजित की गई। बैठक में पिछली बैठक के प्रस्तावों की समीक्षा के साथ-साथ कई नए प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया। इसमें प्रमुख रूप से सेंट्

.

नगर निगम द्वारा शनवारा चौराहा से गणपति थाना (गणपति नाका) तक सड़क के बीच में डिवाइडर बनाया जाएगा। साथ ही इस मार्ग पर सेंट्रल लाइटिंग भी लगाई जाएगी ताकि ट्रैफिक सुगम और सुरक्षित हो।

संपत्तियों के किराए और लीज रेंट में बढ़ोतरी निगम स्वामित्व की संपत्तियों के किराए में 20% वृद्धि का प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें मंडी बाजार, सब्जी मंडी, साड़ी बाजार के चबूतरों व अन्य दुकानों का वार्षिक भू-भाटक शामिल है।इसके अलावा, लीज नवीनीकरण और लीज रेंट में 10% वृद्धि का भी निर्णय लिया गया है। नगर निगम की दुकानों, भवनों और जमीन की लीज पर यह फैसला लागू होगा।

कई विकास कार्यों को स्वीकृति

  • ठाकुर नवलसिंह पेट्रोल पंप के पीछे सीमेंट रोड का निर्माण किया जाएगा
  • वार्ड नंबर-45 गुलाबगंज में बीमा अस्पताल के पास संजीवनी क्लिनिक भवन का निर्माण होगा
  • ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रोकड़िया हनुमान मंदिर तक पहुंच मार्ग बनाया जाएगा
  • मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के तहत डाकवाड़ी पुलिया से अमरावती रोड तक स्लैब कलवर्ट और सीसी रोड का निर्माण कार्य होगा।

बैठक में पीएम आवास योजना 2.0 के तहत नगर निगम क्षेत्र में प्रस्तावित निर्माण और आवंटन की प्रक्रिया से संबंधित प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए गए।

बैठक में ये अधिकारी और सदस्य मौजूद रहे इस बैठक में महापौर माधुरी अतुल पटेल के अलावा पूर्व महापौर अतुल पटेल, निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, एमआईसी चेयरमैन संध्या शिवहरे, भरत इंगले, महेंद्र इंगले, धनराज महाजन, अनिल विष्पुते, नितेश रोशन दलाल, लेखा अधिकारी विक्रम पोरवाल, सहायक आयुक्त रितेश पाटीदार, अधीक्षक संदीप तिवारी, सहायक यंत्री अशोक पाटिल, योजना प्रभारी संजय शाह, जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोरे और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



Source link