सीधी में प्रशासनिक फेरबदल: कलेक्टर ने 10 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के किए तबादले – Sidhi News

सीधी में प्रशासनिक फेरबदल:  कलेक्टर ने 10 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के किए तबादले – Sidhi News



सीधी जिले में कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी ने प्रशासनिक कार्यों को सुचारु रूप से चलाने के लिए तहसील स्तर पर फेरबदल किया है। बुधवार शाम जारी आदेश में 10 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को नई जिम्मेदारी दी गई है।

.

कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश क्रमांक 4323 के तहत भीमलता जायसवाल को कलेक्टर कार्यालय से प्रभारी तहसीलदार नजूल का दायित्व दिया गया है। सुषमा देवी रावत मझौली में ही बनी रहेंगी। दिलीप कुमार सिंह को कलेक्टर कार्यालय से मझौली भेजा गया है।

राजेश पारस को कुसमी से मझौली, साक्षी गौतम को सिहावल से चुरहट और नारायण सिंह को पौड़ी से कुसमी का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है। जयप्रकाश पांडेय को रामपुर नैकिन से बहरी भेजा गया है।

चंद्र प्रकाश त्रिवेदी को बहरी से रामपुर नैकिन, आशीष कुमार मिश्रा को मझौली से रामपुर नैकिन और अशोक कुमार दुबे को मझौली से कुसमी में नई जिम्मेदारी दी गई है। ये सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।



Source link