इंग्लैंड में टीम इंडिया परेशान, पंत को भी हो रही दिक्कत, ‘-हमें कल तक पता…’

इंग्लैंड में टीम इंडिया परेशान, पंत को भी हो रही दिक्कत, ‘-हमें कल तक पता…’


Last Updated:

Rishabh Pant Dukes ball: ऋषभ पंत ने कहा है कि उन्हें टेस्ट सीरीज में जिस गेंद से खेलना पड़ा रहा है उससे परेशानी हो रही है. टीम इंडिया के उप कप्तान पंत ने बताया कि ड्यूक्स गेंद की शेप जल्दी खराब हो जा रही है जिस…और पढ़ें

पंत ने बताया कि इस चीज से उन्हें परेशानी हो रही है.

हाइलाइट्स

  • पंत ने कहा कि गेंद का आकार जल्दी बिगड़ रहा है
  • भारतीय टीम घर में एसजी गेंद से खेलती है
  • इंग्लैंड में टीम इंडिया को ड्यूक्स गेंद से परेशानी हो रही है
नई दिल्ली. उप कप्तान ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में इस्तेमाल की जा रही ड्यूक्स गेंद की गुणवत्ता की आलोचना की है. पंत ने कहा कि उन्होंने लाल गेंद को इस हद तक बिगड़ते कभी नहीं देखा. ड्यूक्स की गेंद का आकार बिगड़ रहा है जिससे इस सीरीज में खिलाड़ी नियमित रूप से अंपायरों के पास जाकर गेंद को बदलने की मांग कर रहे हैं. गेंद के नरम होने के बाद गेंदबाजों को इससे कोई मदद नहीं मिल रही जिससे बल्लेबाज-गेंदबाज मुकाबला मुख्य रूप से नई गेंद तक ही सीमित रह गया है.गुरुवार से लार्ड्स में शुरू हो रहे टेस्ट से पहले पंत ने कहा कि गेंद एक बड़ी समस्या बन गई है और यह खेल के लिए अच्छी नहीं है.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘गेंदों को मापने का गेज (चाहे ड्यूक्स हो या कूकाबुरा) एक जैसा होना चाहिए. लेकिन अगर यह छोटा होता तो बेहतर होता (हंसते हुए). गेंदें बहुत परेशानी दे रही हैं. निश्चित रूप से मुझे लगता है कि यह एक बड़ी समस्या है क्योंकि गेंद का आकार बिगड़ रहा है. गेंद का आकार बहुत अधिक बिगड़ रहा है. मेरे साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. यह खिलाड़ियों के लिए निश्चित रूप से परेशान करने वाला है क्योंकि हर गेंद अलग तरह से खेलती है. जब यह नरम हो जाती है तो कभी-कभी मूवमेंट नहीं मिलती. लेकिन जैसे ही गेंद बदलती है तो पर्याप्त मदद मिलने लगती है.’

भारत के इस आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा, ‘एक बल्लेबाज के तौर पर आपको इसके साथ तालमेल बैठाते रहना होता है. लेकिन साथ ही मुझे लगता है कि यह क्रिकेट के लिए वैसे भी अच्छा नहीं है.’ भारत ने एजबेस्टन टेस्ट के लिए अपनी एकादश में दो स्पिनरों और तीन तेज गेंदबाजों को चुना और मुकाबला 336 रन से जीता. लॉर्ड्स की पिच से बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है. पंत ने यह पुष्टि नहीं की कि भारत दो स्पिनरों को खिलाएगा या नहीं.

पंत ने कहा, ‘हमें कल तक पता चल जाएगा कि यह 3-1 होगा या 3-2. जब आप दो दिन विकेट देखते हैं तो कभी-कभी इसका रंग बदल जाता है, नमी भी कम हो जाती है.’ कप्तान शुभमन गिल ने भी एजबेस्टन टेस्ट के बाद गेंद के नरम होने की शिकायत की थी. दो सपाट पिचों के बाद लॉर्ड्स की पिच को लेकर चल रही अटकलों पर पंत ने कहा कि उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि सतह कैसा व्यवहार करेगी.

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘हमें जो भी परिस्थिति दी जाए हमें उससे कोई दिक्कत नहीं है. हम इस बारे में नहीं सोचना चाहते कि विरोधी टीम क्या सोच रही है. क्या वे अपनी योजना बदल रहे हैं या नहीं?.’ पंत को यह भी लगता है कि एजबेस्टन और लॉर्ड्स के बीच कम समय का ब्रेक भारत को अपनी लय बनाए रखने में मदद करेगा. चार साल से अधिक समय बाद जोफ्रा आर्चर की इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी के बारे में पूछे जाने पर पंत ने कहा कि वह बारबाडोस में जन्मे इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज के लिए खुश हैं.

मैदान पर पंत सबसे अधिक खुशमिजाज खिलाड़ियों में से एक हैं और लगातार गिल को सलाह देते रहते हैं. कप्तान के साथ रिश्तों के बारे में पंत ने कहा, ‘जब टीम में अच्छी दोस्ती होती है तो वह अंततः मैदान पर भी दिखाई देती है और ठीक यही हो रहा है. उम्मीद है कि हम आगे भी अपनी पूरी टीम के साथ ऐसा ही कर पाएंगे.’

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

इंग्लैंड में टीम इंडिया परेशान, पंत को भी हो रही दिक्कत, ‘-हमें कल तक पता…’



Source link