सीएम की टिप्पणी से मऊगंज में ब्राह्मण समाज नाराज: कहा- धनुष पर तीर चढ़ाओ वाले बयान पर माफी मांगे मुख्यमंत्री – Mauganj News

सीएम की टिप्पणी से मऊगंज में ब्राह्मण समाज नाराज:  कहा- धनुष पर तीर चढ़ाओ वाले बयान पर माफी मांगे मुख्यमंत्री – Mauganj News



ब्राह्मण एकता संगठन ने आज इस मुद्दे पर हनुमना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

मुख्यमंत्री मोहन यादव के एक विवादित बयान पर विरोध तेज हो गया है। बुधवार को ब्राह्मण एकता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राममणि द्विवेदी ने हनुमना में पत्रकार वार्ता के दौरान इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।

.

मुख्यमंत्री ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था – “अगर दुश्मनी भी हो जाए और वह बड़े हैं, तो पाय लागू पंडित जी, उसके बाद धम्म से धनुष पर तीर चढ़ाओ।” इस दौरान उन्होंने तीर चलाने का इशारा भी किया।

राममणि द्विवेदी ने मुख्यमंत्री पर इटावा की घटना के बाद यादववाद की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह बयान न सिर्फ ब्राह्मण समाज का बल्कि भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों का भी अपमान है।

मुख्यमंत्री से माफी की मांग

संगठन ने मुख्यमंत्री से तत्काल माफी की मांग की है। द्विवेदी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो प्रदेशभर में आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह देश सभी जातियों का है और किसी वर्ग विशेष के खिलाफ ऐसी बयानबाजी स्वीकार नहीं की जाएगी।



Source link