सीप नदी किनारे मिले कपड़े और जूते: 45 वर्षीय व्यक्ति के डूबने की आशंका, SDERF और पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग – Sheopur News

सीप नदी किनारे मिले कपड़े और जूते:  45 वर्षीय व्यक्ति के डूबने की आशंका, SDERF और पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग – Sheopur News



श्योपुर के मानपुर थाना क्षेत्र की सीप नदी में एक व्यक्ति के डूबने की आशंका है। नदी किनारे कपड़े और जूते मिलने के बाद कोटवार ने पुलिस को सूचना दी। यह सामान मानपुर निवासी गिर्राज खटीक (45) का होने की संभावना है। इसके बाद परिजनों कों सूचना दी गई परिजनों

.

मानपुर थाना प्रभारी पप्पू सिंह यादव के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने नदी में तलाश अभियान शुरू किया। पुलिस ने गिर्राज खटीक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की।

देर शाम तक चले सर्च ऑपरेशन में व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला। अंधेरा होने के कारण तलाश अभियान को रोक दिया गया है। अगली सुबह फिर से तलाश शुरू की जाएगी। घटना से ग्रामीणों में चिंता का माहौल है।



Source link