लोग बोले- सड़क के नाम पर मिट्टी डालकर पैसे खाए: रीवा में लोगों का आना-जाना तक नहीं हो पा रहा, कलेक्टर ने जांच कराने का बोला – Rewa News

लोग बोले- सड़क के नाम पर मिट्टी डालकर पैसे खाए:  रीवा में लोगों का आना-जाना तक नहीं हो पा रहा, कलेक्टर ने जांच कराने का बोला – Rewa News


रीवा जिले के सिरमौर जनपद की कोनी ग्राम पंचायत में पहली बारिश में ही खराब हो गई। सड़क पर बुरी तरह से गड्ढे हो गए हैं और सड़क उखड़ गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण के नाम पर केवल नाली से खनकर गीली मिट्टी लाकर डाल दी गई है।

.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार ने व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार किया है। इस सड़क की हालत इतनी खराब है कि ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है, और आपात स्थिति में मरीजों को खाट पर लादकर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है।

जानकारी के मुताबिक कोनी ग्राम पंचायत में बौहलियानाथ मंदिर से प्राथमिक पाठशाला मदिरहवा चांद तक जाने वाली सड़क का निर्माण अरुण कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया गया था, लेकिन यह सड़क पहली बारिश में ही खराब हो गई, जिससे भ्रष्टाचार का संदेह पैदा हो गया है। हालांकि पूरे मामले की सच्चाई जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

लोग बोले- अस्पताल ले जाने में होती है परेशानी स्थानीय लोगों की तरफ से सुग्रीव द्विवेदी ने बताया कि सड़क तीन किलोमीटर के आसपास बनाई जा रही है, जिसमें ठेकेदार द्वारा व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है। खराब सड़क के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है, और मरीजों को अस्पताल ले जाने में भी कठिनाई हो रही है। पैसे का बंदरबांट कर दिया गया है।

कुछ ग्रामीण बताते हैं कि सड़क पर अतिक्रमण होने के कारण भी आवागमन में बाधा आ रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की खराब स्थिति के चलते जीना मुश्किल हो गया है। प्राथमिक पाठशाला मदिरहवा चांद तक जाने वाली सड़क का निर्माण अरुण कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया गया था, लेकिन यह सड़क पहली बारिश में ही खराब हो गई, जिससे व्यापक भ्रष्टाचार की संभावना है।

ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी खराब सड़क के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है, और मरीजों को अस्पताल ले जाने में भी कठिनाई हो रही है।कुछ ग्रामीण बताते हैं कि सड़क पर अतिक्रमण होने के कारण भी आवागमन में भी बाधा आ रही है। मामले में हमने ठेकेदार से भी सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया।

पूरे मामले में कलेक्टर प्रतिभा पाल का कहना है कि

QuoteImage

शिकायत प्राप्त हुई है। टीम भेजकर जांच कराई जाएगी। जहां जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

QuoteImage



Source link