यूपी के मिर्जापुर से पकड़ा हत्या का आरोपी: 10 हजार का था इनाम, डेढ़ महीने से फरार था, वारदात में इस्तेमाल बेसबॉल का डंडा भी मिला – Mauganj News

यूपी के मिर्जापुर से पकड़ा हत्या का आरोपी:  10 हजार का था इनाम, डेढ़ महीने से फरार था, वारदात में इस्तेमाल बेसबॉल का डंडा भी मिला – Mauganj News



मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे इनामी आरोपी को पुलिस ने मिर्जापुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विपुल गौतम पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया बेसबॉल का डंडा भी

.

पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी के निर्देशन में लौर थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। थाना प्रभारी गोविंद प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन मिर्जापुर में ट्रेस की। आरोपी विपुल गौतम 28 वर्षीय है और ग्राम पताई का रहने वाला है।

घटना 21 मई की है। मनीष सेन की शिकायत पर विपुल गौतम समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। हमले में घायल मनोज पटेल की 26 मई को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद मामले में हत्या की धारा जोड़ी गई। इस केस में पहले ही दो आरोपी नित्यानंद शुक्ला और कार्तिकेय शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।



Source link