IND vs ENG तीसरा टेस्ट आज से: लॉर्ड्स में 3 मैच जीता है भारत; आर्चर 4 साल बाद टेस्ट खेलेंगे, बुमराह भी वापसी करेंगे

IND vs ENG तीसरा टेस्ट आज से:  लॉर्ड्स में 3 मैच जीता है भारत; आर्चर 4 साल बाद टेस्ट खेलेंगे, बुमराह भी वापसी करेंगे


स्पोर्ट्स डेस्क8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट आज से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारत का लॉर्ड्स स्टेडियम में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन टीम ने यहां इंग्लैंड के बाकी वेन्यू के मुकाबले सबसे ज्यादा मैच जीते हैं। भारत ने यहां 19 टेस्ट खेले, 3 जीते और 12 गंवाए। इस दौरान 4 मुकाबले ड्रॉ भी रहे।

5 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता था। वहीं, दूसरा टेस्ट भारत ने 336 रन से अपने नाम किया था। तीसरे टेस्ट से एक दिन पहले बुधवार को इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन जारी कर दी। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की 4 साल बाद टेस्ट में वापसी हुई। उन्होंने फरवरी 2021 में आखिरी टेस्ट खेला था।

मैच डिटेल्स, तीसरा टेस्ट IND vs ENG तारीख- 10-14 जुलाई 2025 स्टेडियम- लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन टाइम: टॉस- 3:00 PM, मैच स्टार्ट – 3:30 PM

दोनों टीमों के बीच 139वां टेस्ट भारत ने इंग्लैंड में अपना सफर 1932 में शुरू किया था। तब से अब तक दोनों टीमों के बीच 138 टेस्ट खेले गए। 52 इंग्लैंड ने अपने नाम किए, जबकि 36 मैच टीम इंडिया ने जीते। 50 टेस्ट ड्रॉ भी रहे। भारत ने इंग्लैंड में 69 टेस्ट खेले। 9 जीते, लेकिन 37 गंवा दिए। इस दौरान 22 मुकाबले ड्रॉ भी रहे।

दोनों टीमों के बीच 36 टेस्ट सीरीज खेली गईं। इंग्लैंड ने 19 और टीम इंडिया 12 जीतीं। जबकि 5 ड्रॉ रहीं। 1932 से 2025 तक 94 साल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में 19 टेस्ट सीरीज खेलीं। भारत ने 3 जीतीं, जबकि 2 ड्रॉ खेलीं। वहीं, 14 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इंग्लैंड में आखिरी बार साल 2007 में टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। ये सीरीज राहुल द्रविड़ की कप्तानी में जीती गई थी। टीम ने 2022 में विराट कोहली की कप्तानी में पिछली सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई थी।

गिल सीरीज के टॉप स्कोरर शुभमन गिल ने पिछले टेस्ट में 269 और 161 रन बनाए थे। उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट में भी शतक लगाया था। वे इस सीरीज और टीम दोनों के टॉप स्कोरर हैं। आकाश दीप ने एजबेस्टन टेस्ट में कुल 10 विकेट लिए थे। वह एक बार फिर इंग्लैंड टीम के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन करना चाहेंगे। वहीं, इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में भी बदलाव होगा। जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट में आराम करने के बाद तीसरा मुकाबला खेलेंगे।

जैमी स्मिथ इंग्लैंड के टॉप बैटर इंग्लिश बल्लेबाज जैमी स्मिथ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के सेकेंड टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 2 मैचों में 356 रन बनाए हैं। बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में जैमी ने 184 रन की नाबाद पारी खेली थी। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैरी ब्रूक भी शानदार फॉर्म में हैं। वे 2 मैचों में 280 रन बना चुके हैं।

बॉलिंग डिपार्टमेंट में जोश टंग सीरीज के टॉप विकेट टेकर हैं। उनके नाम 11 विकेट हैं। हालांकि, उन्हें तीसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। स्पिनर शोएब बशीर भी 2 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं। 4 साल बाद वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर पर सबकी नजरें होंगी।

पिच रिपोर्ट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच बॉलिंग फ्रेंडली मानी जाती है, लेकिन बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की सभी पिचें ही बैटर्स को मददगार कर दी गईं। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर में पिच पर हल्की घास नजर आ रही है, लेकिन पहले दिन के बाद बैटिंग यहां भी आसान ही होते चले जाएगी।

लॉर्ड्स स्टेडियम में अब तक 148 टेस्ट खेले गए, पहले बैटिंग करने वाले टीमों ने 53 और पहले बॉलिंग करने वाली टीमों ने 44 मैच जीते। जबकि 51 मैच ड्रॉ भी रहे।

वेदर रिपोर्ट लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान मौसम मिला-जुला रहेगा। 10 और 11 जुलाई को लंदन का तापमान 31 डिग्री तक रहेगा, धूप के साथ हल्के बादल रहेंगे। 12 जुलाई को भी ऐसा ही मौसम होगा। 13 और 14 जुलाई को भी तापमान 31 डिग्री तक जाएगा और हल्के बादल छाए रहेंगे। मैच के सभी दिन बारिश की आशंका कम ही है।

भारत की पॉसिबल प्लेइंग XI: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर/साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर/नितीश रेड्डी, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड प्लेइंग XI: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर।

खबरें और भी हैं…



Source link