रोहित-विराट की होने वाली है वापसी, टीम इंडिया अगले महीने करेगी इस देश का दौरा!

रोहित-विराट की होने वाली है वापसी, टीम इंडिया अगले महीने करेगी इस देश का दौरा!


Last Updated:

IND vs SL 2O25: भारत को पहले 17 से 31 अगस्त के बीच बांग्लादेश में तीन वनडे और इतने ही मैच की टी-20 सीरीज खेलनी थी, लेकिन इससे अगले साल तक के लिए टाल दिया गया. अगर भारत श्रीलंका जाता है तो रोहित-विराट एक्शन में …और पढ़ें

भारत का श्रीलंका दौरा संभावित

हाइलाइट्स

  • श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दिया बीसीसीआई को निमंत्रण
  • अगस्त में तीन-तीन मैच की वनडे और टी-20 सीरीज
  • अगर सबकुछ ठीक रहा तो विराट-रोहित की होगी वापसी
नई दिल्ली: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से एक छोटी वाइट बॉल सीरीज खेलने की गुजारिश की है. दरअसल, भारतीय टीम को अगले महीने अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करना था, लेकिन राजनैतिक तनातनी के चलते इसे रद्द कर दिया गया. जिसके बाद श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के सामने अपने देश का दौरा करने का प्रस्ताव रखा.

विराट-रोहित जाएंगे श्रीलंका
बीसीसीआई ने अब तक इस पर ऑफर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. अगर ये सीरीज होती है तो फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक्शन में देख सकते हैं. दोनों ही दिग्गजों ने टी-20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं और सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेलते हैं. श्रीलंका ने तीन वनडे और तीन टी-20 मैच का कार्यक्रम बनाकर बीसीसीआई को भेजा है. भारतीय टीम इतने ही मैच बांग्लादेश जाकर खेलने वाली थी.

अवनीत कौर तो पीछा ही नहीं छोड़ रहीं, अब विराट के पीछे-पीछे विंबलडन तक जा पहुंचीं

बीसीसीआई ने फिलहाल नहीं भरी हामी
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका दौरे की संभावना काफी हद तक एशिया कप पर लिए जाने वाले फैसले पर निर्भर करेगा. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया इस सप्ताह लंदन में लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान मौजूद रहेंगे और वहीं खिलाड़ियों, मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से बातचीत होने की संभावना है. बीसीसीआई श्रीलंका क्रिकेट के अनुरोध पर इन चर्चाओं के बाद ही कोई प्रतिक्रिया देगा.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

रोहित-विराट की होने वाली है वापसी, टीम इंडिया अगले महीने करेगी इस देश का दौरा!



Source link