Last Updated:
IND W vs ENG W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एकतरफा अंदाज में पांच मैच की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला जीतते हुए इंग्लैंड पर 3-1 की अजेय लीड बना ली है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड से जीती टी-20 सीरीज
हाइलाइट्स
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में रचा इतिहास
- पहली बार इंग्लैंड को उसके घर में टी-20 सीरीज में हराया
- 5 मैच की सीरीज में 3-1 की लीड, शनिवार को आखिरी मैच
स्पिनर्स के इशारों पर नाचे इंग्लैंड
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में बुधवार रात खेले गए मुकाबले में भारत को ये जीत उसके स्पिनर्स ने दिलाई. राधा यादव और एन श्री चरणी ने कुल आठ ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 45 रन खर्च करते हुए चार विकेट लेते हुए इंग्लैंड को 126 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई.
भारत ने जवाब में तीन ओवर पहले बड़े आराम से छह विकेट से मैच अपने नाम किया. इस तरह पांच मैच की टी-20 सीरीज में अब भारत के पास 3-1 की अजेय बढ़त है. 12 जुलाई को होने वाला सीरीज का आखिरी मैच सिर्फ औपचारिकता भर रह गया है, इसे जीतकर इंग्लैंड अपनी इज्जत बचाना चाहेगा.
स्पिनर्स के बाद दिखा बैटर्स का जोर
लक्ष्य का पीछा करते हुए शेफाली वर्मा ने आक्रामक शुरुआत की. उनकी अनुभवी जोड़ीदार और टीम की उपकप्तान मंधाना ने भी शानदार शॉट्स लगाए. दोनों ने 7 ओवर में 56 रन जोड़कर इंग्लैंड को मैच से पूरी तरह दूर कर दिया. इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्ज और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने संयम से खेलते हुए भारत की जीत पक्की की.
दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास
इंग्लैंड की पारी की शुरुआत ही खराब रही. शुरुआती ओवरों में स्पिनरों ने दबाव बनाया और दोनों ओपनर्स को पावरप्ले के अंदर पवेलियन भेज दिया. दीप्ति शर्मा ने सोफिया डंकली का अहम विकेट लेकर इतिहास रच दिया. वह महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली स्पिनर बन गईं. राधा यादव ने इस विकेट पर शानदार डाइविंग कैच पकड़ा. इंग्लैंड ने बीच के ओवरों में कोई बाउंड्री नहीं लगाई. 19वें ओवर में सोफी एक्लेस्टोन ने दो छक्के और एक चौका लगाकर स्कोर को जैसे-तैसे 126 तक पहुंचाया.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें