Last Updated:
Katni News: मध्य प्रदेश के कटनी में बारिश ने लोगों को लिए नई मुसीबत पैद कर दी है. कई लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया. इस बात से नाराज होकर ग्रामीण सड़क पर उतर आए. फिर विधायक से मिली समझाइश के बाद मामला …और पढ़ें
कटनी में बारिश का कहर.
हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश के कटनी में बारिश का कहर
- लोगों के घरों में घुस गया बारिश का पानी
- भड़के ग्रामीणों ने लगाया जाम, पहुंची पुलिस
कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी जिले में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए जी का जंजाल बनती जा रही है. पिछले 2 दिनों में हुई बारिश का पानी लोगों के घरों और बस्तियों में घुस रहा है. स्थानीय लोगों ने इसे हटाने की मांग की. बात इतनी बढ़ गई कि ग्रामीण और जिला प्रशासन के बीच विवाद की स्थिति बन गई. फिर विधायक संजय पाठक के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कांटी मुहांस में भारी बारिश के बाद बस्ती में बारिश का पानी घुस गया. पानी की निकासी को लेकर ग्रामीणों और जिला प्रशासन के बीच विवादित स्थिति निर्मित हो गई.
ग्रामीणों ने लगाया गंभीर आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने जल भराव की गंभीर समस्या को लेकर जनसुनवाई में भी शिकायती आवेदन सौंपा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. गांव में पहले एक ढोला (नाली निकासी) मौजूद था, जो पास में बन रहे एक निर्माण कार्य के दौरान बंद कर दिया गया था. इसकी वजह से भारी बारिश के चलते पानी का निकासी रास्ता बंद हो गया और घरों में पानी घुसने लगा.
गुरुवार सुबह हुई बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए. पानी घरों में भरने लगा तो ग्रामीणों का सब्र टूट गया और उन्होंने सड़कों पर उतरकर मुख्य मार्ग जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया गया. ग्रामीणों ने एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने सब पर लाठी से मरने की बात की और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के साथ अभद्रता की. इस दौरान बड़वारा पुलिस ने बल प्रयोग भी किया. इससे नाराज ग्रामीण विधायक निवास पहुंच गए. फिर विधायक से मिले आश्वासन के बाद सभी ग्रामीण गांव लौट गए.
Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various …और पढ़ें
Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various … और पढ़ें