Last Updated:
टाटा मोटर्स ने Altroz.ev को जिनेवा मोटर शो में शोकेस किया था, लेकिन बैटरी पैक की चुनौतियों के कारण प्रोडक्शन में देरी हुई. अब इसे Punch.ev प्लेटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा.
हाइलाइट्स
- टाटा Altroz.ev जल्द लॉन्च हो सकती है.
- Altroz.ev को Punch.ev प्लेटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा.
- Altroz.ev का डिजाइन Altroz फेसलिफ्ट जैसा होगा.
जिनेवा मोटर शो में शोकेस
टाटा मोटर्स ने पहले 2019 जिनेवा मोटर शो और 2020 ऑटो एक्सपो में Altroz.ev कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था. हालांकि, कार कभी प्रोडक्शन फेज तक नहीं पहुंची. लॉन्च में देरी का कारण टाटा मोटर्स को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. ब्रांड के मुताबिक, उसे Altroz के सर्फेस के नीचे बैटरी पैक करने की चुनौती का सामना करना पड़ा. अगर ब्रांड को बैटरी को सर्फेस के नीचे पैक करना होता, तो टाटा मोटर्स को या तो ग्राउंड क्लीयरेंस को कम करना पड़ता या इसे बढ़ाना पड़ता. दोनों ही मामलों में, यह एक प्रैक्टिकल ऑप्शन नहीं होता.
इस समस्या को हल करने के लिए, टाटा मोटर्स Altroz.ev को Punch.ev के प्लेटफॉर्म पर डिवेलप करने के लिए तैयार है. सबसे छोटी टाटा एसयूवी Acti.ev प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इसके अलावा, Punch.ev को एक फेसलिफ्ट मिलेगा और इसे अपडेटेड Acti.ev प्लेटफॉर्म के साथ पेश किया जाएगा. अपडेटेड प्लेटफॉर्म टाटा मोटर्स को Punch.ev के साथ एक बड़ा बैटरी पैक इस्तेमाल करने सहूलियत रहेगी.
प्लेटफॉर्म और बैटरी तकनीक शेयर
अब, हालांकि Altroz.ev Punch.ev से प्लेटफॉर्म और बैटरी तकनीक शेयर करेगा, डिजाइन और फीचर सूची इसके ICE वर्जन के साथ शेयर की जाएगी. Altroz.ev का डिजाइन हाल ही में लॉन्च किए गए Altroz फेसलिफ्ट जैसा होगा. नए एलईडी हेडलैम्प्स, फ्लश डोर हैंडल्स और कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप्स ईवी मॉडल के साथ पेश किए जाएंगे.