Last Updated:
Jabalpur News: रिश्तेदार ने रिटायर्ड फौजी प्रहलाद कुमार सेन के घर के कागजात के आधार पर दो करोड़ रुपये का होम लोन ले लिया. जब प्रहलाद सेन को उनके मकान पर लोन लेने की जानकारी मिली, तो उन्होंने रिश्तेदार से इस बार…और पढ़ें
पुलिस रिटायर्ड फौजी के आरोपों की जांच कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जालसाज रिश्तेदार ने प्रहलाद कुमार सेन के घर के पेपर्स के आधार पर दो करोड़ रुपये का होम लोन भी ले लिया. जब प्रहलाद सेन को उनके मकान के नाम पर लोन लेने की जानकारी मिली, तो उन्होंने अपने रिश्तेदार से इस संबंध में बात की लेकिन जब संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने इसकी शिकायत गोहलपुर थाने में दर्ज कराई. बहरहाल पुलिस इस पूरे गड़बड़ झाले की जांच में जुट गई है.
करीब तीन करोड़ रुपये की ठगी
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने इस बारे में कहा कि पीड़ित की ओर से गोहलपुर थाना प्रभारी को शिकायत दी गई थी. उसमें उन्होंने बताया कि गोहलपुर क्षेत्र में इनके एक रिश्तेदार रहते थे. उसने इनसे कंपनी में इंवेस्टमेंट करने के नाम पर कुछ नकद रुपये और बैंक ट्रांसफर के माध्यम से 1.25 करोड़ रुपये लिए थे. बाद में उनसे यह भी कहा कि वह अपनी मकान की रजिस्ट्री दे दें, वो नामांकन करा देगा. उन्होंने अपने मकान की रजिस्ट्री दे दी. आरोपी ने मकान की रजिस्ट्री पर दो करोड़ रुपये होम लोन भी ले लिया है. करीब तीन करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है. थाना प्रभारी द्वारा जांच की जा रही है. आरोपों की सत्यता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.