Last Updated:
India vs England 3rd Test: भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में जैमी स्मिथ ने शानदार फिफ्टी बनाई. उनकी इस फिफ्टी की बदौलत ही इंग्लैंड की टीम 300 रन का स्कोर पार कर पाई.
जैमी स्मिथ ने तीसरे टेस्ट में 51 रन बनाए.
हाइलाइट्स
- जैमी स्मिथ ने तीसरे टेस्ट में 51 रन बनाए.
- टेस्ट में सबसे तेजी से हजार रन पूरे किए.
- सबसे कम बॉल में हजार रन का भी रिकॉर्ड.
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में जो रूट ने शतक बनाया. रूट के शतक के बावजूद एक समय इंग्लैंड पर 300 रन के भीतर सिमटने का खतरा मंडरा रहा था जब उसने 271 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे. इंग्लैंड को इस संकट से जैमी स्मिथ ने उबारा. उन्होंने 56 गेंद में 51 रन बनाकर अपनी टीम को 350 रन के पार पहुंचा दिया.
जैमी स्मिथ ने अपनी इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए. वे अब सबसे कम बॉल और सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले विकेटकीपर बैटर बन गए हैं. जैमी स्मिथ ने 1303 गेंद में 1000वां रन बनाया. उनसे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के सरफराज अहमद (1311) के नाम था. ऋषभ पंत सबसे कम बॉल में हजार रन बनाने वाले विकेटकीपर्स की लिस्ट में टॉप-5 में भी नहीं हैं. इस लिस्ट में एडम गिलक्रिस्ट (1330) तीसरे, निरोशन डिकवेला (1367) चौथे और क्विंटन डिकॉक (1375) पांचवें नंबर पर हैं.
13 टेस्ट में 1048 रन
24 साल के जैमी स्मिथ का टेस्ट करियर अभी सिर्फ एक साल का हुआ है. उन्होंने पिछले साल जुलाई में ही डेब्यू टेस्ट खेला था. जैमी स्मिथ ने एक साल में 13 टेस्ट में 58.22 की औसत से 1048 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत का टेस्ट करियर सात साल का है. उन्होंने 45 टेस्ट में 44.45 की औसत से 3290 रन बनाए हैं. पंत ने 7 साल के अपने इस सफर में 8 शतक लगाए हैं. जैमी स्मिथ ने अब तक 2 टेस्ट शतक लगाए हैं.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें