शिवपुरी में मंदिर और पेड़ के नीचे चल रही कक्षाएं: नेगमा गांव के दोनों प्राथमिक विद्यालय जर्जर; एक की पिछले साल छत गिरी थी – Shivpuri News

शिवपुरी में मंदिर और पेड़ के नीचे चल रही कक्षाएं:  नेगमा गांव के दोनों प्राथमिक विद्यालय जर्जर; एक की पिछले साल छत गिरी थी – Shivpuri News


शिवपुरी जिले के बदरवास विकासखंड की रन्नौद तहसील के नेगमा गांव में दो शासकीय प्राथमिक विद्यालयों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि शिक्षकों को बच्चों को मंदिर और पेड़ के नीचे बैठाकर पढ़ाना पड़ रहा है। इनमें से एक स्कूल हरिजन बस्ती में है, जिसकी छत पिछले

.

55 बच्चों की पढ़ाई संकट में नेगमा के इन स्कूलों में कुल 55 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। एक स्कूल हरिजन बस्ती में है जिसमें 25 बच्चे आते हैं, जबकि मुख्य गांव के स्कूल में 30 बच्चे पढ़ते हैं। दोनों भवन जर्जर होने से कक्षाएं खुले में ही चल रही हैं।

बच्चों को मंदिर और पेड़ के नीचे बैठाकर पढ़ना पड़ रहा।

नगर परिषद में शामिल, फिर भी शिक्षा की अनदेखी हाल ही में रन्नौद को नगर परिषद का दर्जा मिला है और नेगमा गांव को वार्ड क्रमांक 1 में शामिल किया गया है, लेकिन इसके बावजूद शिक्षा व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो पाया। वार्ड पार्षद उमेश उपाध्याय ने प्रशासन और शिक्षा विभाग से स्कूलों की मरम्मत या पुनर्निर्माण की मांग की है।

स्कूल की दीवारें इतनी कमजोर हैं कि किसी भी वक्त गिर सकता है।

स्कूल की दीवारें इतनी कमजोर हैं कि किसी भी वक्त गिर सकता है।

मरम्मत की मंजूरी और अंतरिम व्यवस्था की तैयारी जिला परियोजना समन्वयक दफेदार सिंह सिकरवार ने बताया कि हरिजन बस्ती स्थित विद्यालय की मरम्मत के लिए ₹1 लाख 34 हजार की राशि स्वीकृत हो चुकी है। काम जल्द शुरू होगा। दूसरे विद्यालय के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। तब तक दोनों स्कूलों की दूरी और सुविधा के अनुसार एक स्थान पर सभी बच्चों की कक्षाएं संचालित करने पर विचार किया जा रहा है।



Source link