सिवनी जिले के मानेगांव में सड़क किनारे एक गड्ढे में शव मिला। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे लोगों ने शव देखकर कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
.
इसकी पहचान शास्त्री वार्ड निवासी 45 वर्षीय सोनू पाराशर के रूप में हुई। सोनू दो दिन से लापता था।बुधवार रात मानेगांव में अपनी स्कूटी पर कुछ लोगों के साथ देखा गया था। गुरुवार को उसकी एक्टिवा मानेगांव की झाड़ियों के पास मिली थी।
शुक्रवार दोपहर गड्ढे से बारिश का पानी निकालने के बाद शव दिखा। शरीर पर पत्थर बंधा मिला, जिससे हत्या कर शव को गड्ढे में डुबोने की आशंका है।
डूंडासिवनी थाना प्रभारी सतीश तिवारी और कोतवाली थाना प्रभारी किशोर बामनकर के अनुसार, पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
