आईएएस आलोक कुमार सिंह और विकास मिश्रा
नीरज मंडलोई को मुख्यमंत्री का अपर मुख्य सचिव बनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय में दो अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंडलोई ने चार दिन पहले सीएम के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद सचिवालय के अफसरों की बैठक भी ली है। मंडलोई ने पूर्व
.
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज जारी आदेश में योजना, आर्थिक और सांख्यिकी विभाग में पदस्थ उपसचिव विकास मिश्रा को मुख्यमंत्री का उपसचिव बनाया गया है। इसी तरह आलोक कुमार सिंह प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित भोपाल को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ मुख्यमंत्री के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अभी सीएम के सचिव की जिम्मेदारी सिबि चक्रवर्ती एम तथा टी इलैया राजा के पास है। चक्रवर्ती को भरत यादव को हटाने के बाद सीएम सचिव बनाया गया था जबकि अपर सचिव मुख्यमंत्री रहे इलैया राजा टी प्रमोट होकर सचिव बने हैं। गौरतलब है कि डॉ राजेश राजौरा को करीब एक साल तक मुख्यमंत्री का अपर मुख्य सचिव रहने के बाद 6 जुलाई को जारी आदेश में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष और अपर मुख्य सचिव जल संसाधन और नर्मदा घाटी विकास विभाग पदस्थ किया गया है।