हरदा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे एक दुखद घटना सामने आई। प्लेटफॉर्म नंबर दो पर एक युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी।
.
मृतक की पहचान छिंदवाड़ा जिले की सौसर तहसील के ग्राम रामथेक दमामी निवासी अविनाश धुर्वे (34) के रूप में हुई। वह अपनी पत्नी ज्योति के साथ दो दिन पहले गुरु पूर्णिमा पर दादाजी दरबार के दर्शन के लिए खंडवा गया था।
जीआरपी के एएसआई जगन्नाथ सिंह धुर्वे के अनुसार, शुक्रवार सुबह से ही अविनाश का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ था। दंपति इटारसी जाने के लिए काशी एक्सप्रेस में सवार हुए। उन्हें वहां से रात को पंचवेली एक्सप्रेस पकड़नी थी।
अविनाश ने जिद करके हरदा स्टेशन पर ट्रेन से उतरने का फैसला किया। प्लेटफॉर्म पर अगली ट्रेन का इंतजार करते समय उसने पत्नी को चकमा दिया। इटारसी की ओर जा रही एक मालगाड़ी के सामने कूदकर उसने जान दे दी।
जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पत्नी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।