खंडवा में चाकूबाजी, आंतें बाहर आने से युवक की मौत: मोहर्रम के जुलूस में विवाद की रंजिश थी, दो पर केस, एक आरोपी राउंडअप – Khandwa News

खंडवा में चाकूबाजी, आंतें बाहर आने से युवक की मौत:  मोहर्रम के जुलूस में विवाद की रंजिश थी, दो पर केस, एक आरोपी राउंडअप – Khandwa News



आरोपी भय्यु और ब्लैक एंड व्हाइट में मृतक अय्यू।

खंडवा में शुक्रवार को चाकूबाजी की घटना हो गई। दो युवकों ने मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। पेट में चाकू लगने से युवक की आंतें बाहर आ गई। परिवार वाले अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कुछ देर इलाज के बाद युवक ने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने दो लोगो

.

घटना शहर के थाना पदमनगर क्षेत्र के पड़ावा स्थित विवेक ट्रांसपोर्ट की हैं। यहां रहने वाले आरोपी भय्यु उर्फ अल्ताफ के घर के पास मृतक अय्यू उर्फ शादाब खड़ा था।

इस दौरान भय्यु और उसके साथी सोहेल ने अय्यू पर हमला कर दिया। उसके पेट में चाकू घोंप दिया और आरोपी भय्यु ने अपने हाथ पर भी चाकू मार लिया। जिला अस्पताल में अय्यू उर्फ शादाब को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर केस की जांच शुरू कर दी हैं।

पदमनगर टीआई प्रवीण आर्य के मुताबिक दो लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया हैं। आरोपी भय्यु को हिरासत में लिया गया हैं। वहीं आरोपी सोहेल की तलाश की जा रही हैं।

मृतक और आरोपियों के बीच मोहर्रम के जुलूस का विवाद था। मोहर्रम के जुलूस के दौरान अमीर मेडिकल के पास दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। उसी विवाद की रंजिश में आज रात में आरोपी भय्यु ने पदमकुंड निवासी अय्यू को अपने घर के पास बुलाया था। मृतक अय्यू उर्फ शादाब के वहां पहुंचते ही आरोपी भय्यु उर्फ अल्ताफ और सोहेल ने उस पर हमला कर दिया।



Source link