नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर सेमरी हरचंद गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे भेड़ों के झुंड को रौंद दिया। हादसे में 14 भेड़ों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हैं।
.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर ने रफ्तार कम नहीं की और झुंड को करीब 50 फीट तक घसीटता हुआ ले गया। हादसे में कुछ भेड़ें छिटककर इधर-उधर जा गिरीं, कई घायल हैं।
हाईवे पर बिखरा खून हादसे के बाद हाईवे पर भेड़ों के शवों और खून से भयावह स्थिति बन गई। आक्रोशित भेड़ पालकों ने ट्रक रोककर ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सेमरी हरचंद पुलिस चौकी प्रभारी आकाशदीप अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद सोहागपुर थाना प्रभारी ऊषा मरावी भी मौके पर पहुंचीं। ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा किया गया और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया।
घटना से भेड़ पालक आक्रोशित हो गए।
केस दर्ज करने की कार्रवाई जारी थाना प्रभारी ऊषा मरावी ने बताया कि हादसा तब हुआ जब भेड़ों को सड़क पार कराया जा रहा था। ट्रक पिपरिया से नर्मदापुरम की ओर जा रहा था। ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

घटना स्थल पर खून बिखरा हुआ था, पुलिस मौके पर पहुंची।