नर्मदापुरम में करीब 60 भेड़ों की मौत: ट्रक ने कुचला; चरवाहे वापस राजस्थान जा रहे थे; ड्राइवर पकड़ाया – Itarsi News

नर्मदापुरम में करीब 60 भेड़ों की मौत:  ट्रक ने कुचला; चरवाहे वापस राजस्थान जा रहे थे; ड्राइवर पकड़ाया – Itarsi News


हादसा सोहागपुर में स्टेट हाईवे पर हुआ है।

नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर में स्टेट हाईवे 22 पर राजस्थान से भेड़ और ऊंट लेकर आए चरवाहों के झुंड को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इससे 50-60 भेड़ों की मौत हो गई। घटना सोहागपुर के ग्राम सेमरी हरचंद के पास हुई।

.

भेड़ मालिक रूपाराम राजस्थान के जालौर जिले के ग्राम मेरा ऊपरला के रहने वाले हैं। इन्होंने बताया कि मैं भेड़ चराने के लिए यहां आया था। शुक्रवार रात करीब 9 बजे वे सोहागपुर-पिपरिया होते हुए उदयपुरा देवरी से राजस्थान वापस जा रहा था। तभी सड़क किनारे चलते समय हादसा हो गया।

कांग्रेस नेता मदद के लिए रुके

कांग्रेस के पूर्व सचिव यशवंत सिंह राजपूत घटनास्थल से गुजर रहे थे। इन्होंने महिलाओं और बच्चों के रोने की आवाज सुनकर मदद के लिए रुके। उन्होंने पीड़ितों से बात की।

घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची।

पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया

सेमरी हरचंद पुलिस चौकी प्रभारी आकाशदीप पचाया ने बताया कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू किया। ट्रक चालक को पकड़ा लिया है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।



Source link