सड़क पर डंडों से पीटा, फायर किया: रतलाम में सुअर पकड़कर ले जाने वालों ने किया हमला; लोग जा रहे थे पीछे – Ratlam News

सड़क पर डंडों से पीटा, फायर किया:  रतलाम में सुअर पकड़कर ले जाने वालों ने किया हमला; लोग जा रहे थे पीछे – Ratlam News


रतलाम के महू रोड पर सुअर पकड़ने के विवाद को लेकर 8 से 10 लोगों ने एक युवक को बेरहमी से लाठियों से पीटा। लाठी-डंडों से मारने का वीडियो शुक्रवार शाम सोशल मीडिया पर सामने आया। घायल को परिजनों ने जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है।

.

मारने वाले नागदा व उज्जैन के लोग बताए जा रहे है।

घटना स्टेशन रोड थाना अंतर्गत कृषि उपज मंडी से आगे हुई मेन रोड पर हुई है। कुछ लोग लोडिंग वाहन में सुअर पकड़कर लेकर जा रहे थे। लोडिंग वाहन के पीछे एक काली स्कॉर्पियों थी। बाइक पर सवार होकर तीन लोग स्कॉर्पियों का पीछा कर रहे थे। इसी दौरान स्कॉर्पियों को बाइक सवारों ने रोका।

कार से तीन चार लोग नीचे उतरे। कुछ बात हुई और बाइक चालक को लाठियों से पिटना शुरू कर दिया। बाइक पर सवार दो अन्य वहां से भाग गए। मारपीट करने वाले वहां से फरार हो गए।

घटना रोड पर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल के सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके अलावा किसी राहगीर ने भी इसका वीडियो बना लिया। जो कि वायरल हो गया। मारपीट की घटना शाम करीब 5.17 बजे की है।

काली स्कॉर्पियों में उतरकर लाठी-डंडों से पीटा।

जिला अस्पताल में किया भर्ती लाठी के हमले से घायल अमन बौरासी (24) पिता राजकुमार बौरासी निवासी जावरा रोड़ को परिजनों ने जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी व पुलिस बल पहुंचा।

अमन बौरासी ने बताया उसके सुअर है जो मंडी के आसपास घूमते रहते है। उज्जैन व नागदा के लोग पकड़कर ले जाने की जानकारी मिली थी। शुक्रवार शाम को वह लोग सुअर पकड़कर ले जा रहे थे। जानकारी मिलने पर साथियों के साथ उनका पीछा गया।

उन लोगों ने लाठियों से हमला कर दिया। जबकि सुअर हमारे है। मारपीट करने वाले उज्जैन व नागदा के लोग थे।

मारपीट और फायर भी किया अमन के साथ गए साथी विशाल ने बताया वह, अपने ममेरे भाई अमन व तीन अन्य लोगों के साथ दो बाइकों पर सवार होकर मंडी के पास सुअरों को देखने जा रहे थे। रास्ते मे पुलिस पेट्रोल पंप के पास लोडिंग पिकअप व स्कॉर्पियो वाहन में आए 10 से 12 लोगों ने रोककर मारपीट की। बीच बचाव करने गए तो दो फायर किए। डर के कारण हम पीछे हट गए।

घायल अमन बौरासी से घटनाक्रम की जानकारी लेती पुलिस।

घायल अमन बौरासी से घटनाक्रम की जानकारी लेती पुलिस।

सुअर पकड़ने का विवाद नगर निगम द्वारा सुअर पकड़ने के लिए टैंडर निकाले गए थे। उनमें उज्जैन, नागदा व रतलाम के लोगों ने टैंडर भरे थे। उज्जैन वालों को इसका ठेका मिल गया। वह लोग रतलाम से सुअर पकड़कर ले जाते है। यह पूरा विवाद उसी से देखा जा रहा है।

स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने बताया कि

QuoteImage

सुअर पकड़ने को लेकर मारपीट हुई है। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। किसी प्रकार से कोई फायर नहीं हुआ है। घटनाक्रम की जांच की जा रही है। मारपीट करने वालों की तलाश जारी है।

QuoteImage



Source link