ग्यारसपुर में चोरी, सट्टा और खराब सड़कों पर भड़के लोग: जनपद उपाध्यक्ष के साथ सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की चेतावनी – Vidisha News

ग्यारसपुर में चोरी, सट्टा और खराब सड़कों पर भड़के लोग:  जनपद उपाध्यक्ष के साथ सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की चेतावनी – Vidisha News



विदिशा के ग्यारसपुर में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। शुक्रवार को जनपद उपाध्यक्ष प्रीति शंकर दयाल शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इसमें चोरी, सट्टा, शराब बिक्री और सड़क की बदहाली से जुड़ी कई समस्याए

.

ज्ञापन में बताया गया कि ग्यारसपुर में 10 महीने पहले मंदिरों में चोरी की घटनाएं हुई थीं। लेकिन अब तक न तो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और न ही कोई ठोस कार्रवाई। इससे लोगों में असंतोष है।

स्कूल के पास चल रहा सट्टा, छात्राएं डरीं संदीपनी स्कूल के पास सट्टे का खुला कारोबार चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इसके कारण छात्र-छात्राएं प्रभावित हो रहे हैं। कई छात्राओं ने डर के कारण स्कूल जाना तक छोड़ दिया है।

ज्ञापन में कहा गया कि क्षेत्र की शराब दुकानें निर्धारित रेट से अधिक पर शराब बेच रही हैं। दुकानों पर भीड़ और अव्यवस्था बनी रहती है, जिससे महिलाएं और ग्रामीण परेशान हैं।

गड्ढों से भरी सड़क, रोज हो रहे हादसे ग्यारसपुर-नेशनल हाईवे की हालत भी गंभीर है। सड़क पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इनकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन अभी तक कोई मरम्मत नहीं हुई।

कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की चेतावनी जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि अगर तय समय में इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। एसडीएम मनोज कुमार उपाध्याय ने समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश देने का भरोसा दिलाया है।



Source link