तालाब में डूबा युवक, मौत: भाई के साथ पहली बार मछली पकड़ने आया था, पानी की गहराई समझ न सका – Shivpuri News

तालाब में डूबा युवक, मौत:  भाई के साथ पहली बार मछली पकड़ने आया था, पानी की गहराई समझ न सका – Shivpuri News



शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के मडरका गांव में शुक्रवार शाम एक युवक तालाब में डूब गया। तालाब में मछली पकड़ने के दौरान यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी लगते ही गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण तालाब के पास जमा हो गए।

.

जानकारी के मुताबिक, डूबने वाले युवक की पहचान श्यामू पुत्र ख्यालु आदिवासी निवासी नोनेटा खुर्द, थाना पोहरी के रूप में हुई है। वह अपने भाई बीरबल के साथ मडरका गांव के तालाब में मछली पकड़ रहा था। इसी दौरान श्यामू गहराई में चला गया और डूब गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। तालाब के पास पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने तत्काल एसडीईआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया है, जो तालाब में सर्चिंग कर रही है। समाचार लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं लग सका था।

बताया गया है कि श्यामू और उसका भाई मछली पकड़ने का काम करते हैं, लेकिन श्यामू पहली बार ही अपने भाई के साथ इस गांव के तालाब में मछली पकड़ने आया था। तालाब की गहराई का सही अंदाजा न होने के कारण वह पानी में डूब गया।



Source link