Jabalpur Weather: महाकौशल में बाढ़ जैसे हालात, भारी बारिश का अलर्ट, सिवनी के हालात ने चौंकाया

Jabalpur Weather: महाकौशल में बाढ़ जैसे हालात, भारी बारिश का अलर्ट, सिवनी के हालात ने चौंकाया


Last Updated:

Jabalpur Weather Update Today: मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी भारी बारिश का दौर जारी है. जिले में अब तक 20.5 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है.

हाइलाइट्स

  • महाकौशल में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात
  • मंडला में 7 लोगों की मौत, 300 मकान क्षतिग्रस्त
  • जबलपुर में अब तक 20.5 इंच बारिश दर्ज
Jabalpur Weather Update: मध्य प्रदेश के महाकौशल क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, कटनी जिले तरबतर हो गए हैं, जबकि सिवनी की बारिश ने सभी को चौंका कर रख दिया है. यहां 9 घंटे में 6 इंच पानी गिर गया. हालांकि, मौसम विभाग ने आज एक बार फिर इन सभी जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

अब तक की हुई बारिश में सबसे ज्यादा नुकसान मंडला जिले में देखने को मिला है. जहां मंडला और डिंडोरी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इतना ही नहीं मंडला में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से अधिक मकान सहित सड़कें और पुलिया क्षतिग्रस्त हुई है. जहां लोगों की राहत के लिए रेस्क्यू चलाया जा रहा है.

जबलपुर में 20.5 इंच हो चुकी बारिश 
जबलपुर जिले में अब तक बारिश का आंकड़ा 20.5 इंच पहुंच चुका है. बीते 24 घंटे में करीब 1 इंच बारिश दर्ज की गई है. जहां अभी भी बरगी बांध के 21 में से पांच गेटों से पानी को छोड़ा जा रहा है. यह सभी गेटों को 2 मीटर की ऊंचाई तक खोला गया हैं. जिले का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जहां 6 से 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण-पश्चिमी हवा चल रही है.

जबलपुर में 2 दिन से मौसम में बदलाव 
हालांकि, जबलपुर में 2 दिन से मौसम में थोड़ा बदलाव जरूर देखने को मिला है. जहां दिन में मौसम खुला सा नजर आता है, वहीं शाम होते ही तेज बारिश आफत बनकर लोगों के बीच गिरने लगती है. हालांकि बीते दो दिनों से जबलपुर के लोगों ने कहीं न कहीं राहत की सांस जरूर ली है. वहीं नर्मदा के घाटों का जलस्तर भी पहले के मुकाबले काफी कम हुआ है.

homemadhya-pradesh

महाकौशल में बाढ़ जैसे हालात, भारी बारिश का अलर्ट, सिवनी के हालात ने चौंकाया



Source link