डबरा से स्कॉर्पियो चोरी कर भागे बदमाश, हाइवे पर घेरा: 40 किलोमीटर में 18 घंटे चली चोर-पुलिस में लुकाछिपी, कार छोड़कर भागे, सर्चिंग जारी – Gwalior News

डबरा से स्कॉर्पियो चोरी कर भागे बदमाश, हाइवे पर घेरा:  40 किलोमीटर में 18 घंटे चली चोर-पुलिस में लुकाछिपी, कार छोड़कर भागे, सर्चिंग जारी – Gwalior News


सीसीटीवी फुटेज में स्कॉर्पियो ले जाते दिखे चोर।

ग्वालियर के डबरा से गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात 2 बजे चोरी गई एक स्कॉर्पियो को पुलिस ने आगरा-मुम्बई नेशनल हाइवे पर पनिहार के पास से बरामद किया है। इसके लिए पुलिस ने डबरा से ग्वालियर तक करीब 40 किलोमीटर में बदमाशों की घेराबंदी की। इस दौरान करीब 18 घ

.

शुक्रवार रात 8 बजे के लगभग पुलिस ने बदमाशों को पनिहार हाइवे पर घेर लिया, लेकिन बदमाश चोरी की कार को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गए। पुलिस ने कार को निगरानी में लेकर पनिहार-घाटीगांव के जंगल में बदमाशों की सर्चिंग शुरू कर दी है।

जंगल में बदमाशों की सर्चिंग करते हुए पुलिसकर्मी

पनिहार थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि डबरा निवासी अवतार सिंह रावत की काले रंग की स्कार्पियो गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात 2 बजे घर के बाहर से चोरी हो गई। वारदात के कुछ देर बाद ही अवतार सिंह की नींद खुल गई। उन्हें बाहर गाड़ी नहीं दिखी तो पुलिस को सूचना दी। चोरी का पता चलते ही शहर और देहात के साथ हाइवे पर चेकिंग लगाई गई।

चोरी के करीब 18 घंटे बाद पनिहार थाना पुलिस को नलकेश्वर रोड पर लगे चेकिंग पॉइंट पर गाड़ी दिखाई दी। चेकिंग पॉइंट पर तैनात प्रधान आरक्षक श्याम सोलंकी, राहुल राजावत को एक काले रंग की बिना नंबर की स्कॉर्पियो आती नजर आई। पुलिस ने जब कार सवारों को रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने स्कॉर्पियो को जंगल की ओर मोड़ दिया। पुलिस ने पीछा किया और थाने के साथ ही कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने इस इलाके के सभी रास्ते ब्लॉक कर चेकिंग शुरू कर दी। एक घंटे की मशक्कत के बाद मिली स्कॉर्पियो यहां करीब एक घंटे लुकाछिपी का खेल चला, लेकिन पुलिस स्कॉर्पियो सवारों के पीछे लगी रही। पुलिस की घेराबंदी में फंसने पर बदमाश स्कार्पियों छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कार बरामद कर डबरा पुलिस को सौंप दी है। जंगल में पुलिस कर रही है सर्चिंग बदमाशों से स्कॉर्पियो बरामद होने के बाद अब पुलिस चोरों की तलाश में जंगल में उतर गई है और आस-पास के थानों की मदद से बदमाशों की घेराबंदी में जुटी हुई है। शुक्रवार रात तक पुलिस सर्चिंग कर रही थी। 18 घंटे तक शहर में ही छुपे रहे बदमाश पुलिस की कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि गुरुवार रात 2 बजे कार चोरी करने के बाद बदमाश शुक्रवार रात 8 बजे तक शहर के आसपास छुपे रहे। करीब 18 घंटे बाद हाइवे पर पनिहार इलाके में वह पुलिस की घेराबंदी में फंसे। यहां पुलिस घेराबंदी नहीं करती तो वह शिवपुरी की ओर निकल जाते।



Source link