देवास पुलिस ने ऑपरेशन पवित्र के तहत शुक्रवार को एक जिलाबदर आरोपी को गिरफ्तार किया है। नाहर दरवाजा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिलाबदर आरोपी शाहिद उर्फ जर्सी जिले की सीमा में देखा गया है।
.
इसके बाद थाना प्रभारी मंजू यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुक्ति मार्ग से बाईपास जाने वाले रास्ते पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा। आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
विभिन्न थानों में 24 केस दर्ज
आनंद नगर निवासी शाहिद के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में 24 अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया है।