Sagar Weather: 2 दिन में बिगड़ी सागर की सूरत, लगातार बारिश के बाद बड़ा अलर्ट, अचानक आ सकती है बाढ़

Sagar Weather: 2 दिन में बिगड़ी सागर की सूरत, लगातार बारिश के बाद बड़ा अलर्ट, अचानक आ सकती है बाढ़


Last Updated:

Sagar Weather Update Today: सावन महीने के पहले दिन ही झड़ी लगी रही. दूसरे दिन सुबह से भी यही सिलसिला जारी है मौसम विभाग ने अगले दो दिन का भारी बारिश का अलर्ट दिया है, जिसमें कहीं पर भी अचानक बाढ़ आने की संभावना है.

सागर जिले में बारिश का दौर अभी समाप्त नहीं हुआ है. पिछले दो दिन से लगातार रुक-रुक कर झमाझम बारिश हो रही है. शनिवार सुबह से भी यही हाल है. पिछले 24 घंटे में सागर में 2 इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है.

24 घंटे का अलर्ट

बारिश होने से नदी नाले उफान पर चल रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ जगहों पर तेज बारिश भी हुई, जिससे जल भराव की स्थिति बनी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो दिन पूर्वी मध्य प्रदेश में लगातार बारिश होगी.

सागर सड़क पानी पानी

सागर जिले के माल्थोन में 1 घंटे हुई तेज बारिश से कई वार्डों में 3 फीट तक पानी भर गया. इसकी वजह से बाढ़ जैसे हालात नज़र आने लगे. कई कच्चे घरों में पानी भरने से राशन सामग्री तक खराब हो गई.

चेतावनी मौसम विभाग

संभाग की बात करें तो सागर के साथ दमोह जिले में 12 जुलाई को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई जगहों पर अचानक बाढ़ के खतरे की भी आशंका है.

बारिश का मौसम सागर

बारिश के साथ मौसम विभाग ने कहीं-कहीं पर तेज हवाएं चलने गरज चमक होने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई हैं. ऐसे में लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है. बेवजह घरों से बाहर ना निकलें. पेड़ के नीचे खड़े होने से बचें.

डरावनी चेतावनी

भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार, सागर में अब तक 440.9 मिमी यानी कुल 17.4 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले साल 12 जुलाई तक जिले में कुल 205.6 मिमी यानी 8.1 इंच औसत बारिश हुई थी. इस हिसाब से देखें तो पिछले साल की तुलना में इस बार दोगुनी से भी ज्यादा बारिश हो चुकी है.

सागर मौसम बारिश

लगातार बारिश से दिन के तापमान में भी गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री था, जो शुक्रवार को 2.6 डिग्री की गिरावट के साथ 27.1 डिग्री पर आ गया. वहीं न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री रहा.

पूर्वी मध्य प्रदेश सागर दमोह छतरपुर

इधर, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें कहा गया कि लोग अपनी स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बारिश में भीगे नहीं. मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. ऐसे में उनसे बचाव के उपाय करें. सर्दी जुकाम होने पर डॉक्टर से परामर्श लेने पर ही दवा लें.

homemadhya-pradesh

2 दिन में बिगड़ी सागर की सूरत, लगातार बारिश के बाद बड़ा अलर्ट, अचानक आएगी बाढ़



Source link