जिले में 24 घंटे में औसतन 74.01 मिमी बारिश दर्ज
टीकमगढ़ जिले में मानसून इस बार जोश में है। पिछले 24 घंटे से लगातार जोरदार बारिश हो रही है। शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे से बारिश का सिलसिला और तेज हो गया, जिससे जिले में औसतन 74.01 मिमी यानी 2.9 इंच वर्षा दर्ज की गई है।
.
सबसे ज्यादा बारिश पलेरा तहसील में 120 मिमी (लगभग 5 इंच) हुई है। इसके बाद टीकमगढ़ में 96 मिमी, लिधौरा में 75 मिमी, मोहनगढ़ में 70, बल्देवगढ़ में 71, बड़ागांव धसान में 66, खरगापुर में 53 और जतारा में 42 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।
अब तक 65% बारिश का लक्ष्य पूरा
1 जून से 11 जुलाई तक जिले में 649.4 मिमी यानी 25.6 इंच बारिश हो चुकी है। यह आंकड़ा जिले की सालाना औसत बारिश (1000 मिमी या 40 इंच) का करीब 65 प्रतिशत है।
पिछले साल से काफी आगे
अगर बीते साल से तुलना करें, तो इस बार अब तक 15 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है। 11 जुलाई 2024 तक कुल 240.8 मिमी यानी 9.5 इंच बारिश हुई थी, जबकि इस बार यह आंकड़ा 649.4 मिमी पहुंच गया है।
तहसीलवार बारिश का ब्योरा
- टीकमगढ़ – 891 मिमी
- पलेरा – 894 मिमी
- मोहनगढ़ – 723 मिमी
- खरगापुर – 591 मिमी
- बल्देवगढ़ – 584 मिमी
- लिधौरा – 554 मिमी
- जतारा – 499 मिमी
- बड़ागांव धसान – 459 मिमी
मौसम में ठंडक, तापमान गिरा
बारिश के चलते दिन का तापमान घटकर 30.5 डिग्री और रात का तापमान 23.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। लगातार हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है और खेतों में भरपूर नमी आ चुकी है, जिससे खरीफ फसलों की बुआई को गति मिली है।