नए स्वीकृत मकान के लिए भूमिपूजन करते हुए नपाध्यक्ष भारती पाटील।
बुरहानपुर जिले के नेपानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पांच परिवारों को नए घर मिले हैं। नगर पालिका अध्यक्ष भारती पाटील ने वार्ड 23 और 24 में इन मकानों का गृह प्रवेश कराया। साथ ही पांच नए मकानों का भूमिपूजन भी किया।
.
कार्यक्रम में एक रोचक संयोग रहा कि वार्ड 24 की पार्षद और पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष वैशाली पाटील, वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष भारती पाटील की देवरानी हैं।
गृह प्रवेश के दौरान एक हितग्राही को मिठाई खिलाते हुए नपाध्यक्ष भारती विनोद पाटील।
हितग्राहियों को मिठाई खिलाकर दी बधाई
कार्यक्रम में इंजीनियर विजय सिंह कुश्वाह, वार्ड 23 की पार्षद पार्वती भिलावेकर के साथ आवास योजना सहायक ज्योति महाजन, विशाल माहौर, मनोज रजाने और सुनिल हल्दिया मौजूद रहे। नगर पालिका अध्यक्ष ने नए घर पाने वाले परिवारों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

गृह प्रवेश के लिए फीता काटते हुए नपाध्यक्ष भारती पाटील, वैशाली पाटील, साथ में वार्ड 23 की पार्षद पार्वती भिलावेकर।
2.50 लाख रुपए का अनुदान देती है सरकार
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को मकान बनाने के लिए सरकार 2.50 लाख रुपए का अनुदान देती है। नेपानगर में इस योजना से कई परिवार लाभान्वित हो चुके हैं और नए मकानों के भूमिपूजन से यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।