महाराजपुर में बामनदेही नदी के पुल पर आया पानी।
सागर जिले में जुलाई की शुरुआत से लगातार बारिश हो रही है। शनिवार को भी देवरी, सागर, बंडा और शाहगढ़ सहित कई इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई। इससे अब तक जिले की सामान्य बारिश का 39.3% हिस्सा पूरा हो चुका है। शनिवार को देवरी विकासखंड के महाराजपुर क्षेत्र
.
पुल के ऊपर से बहते पानी के बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर बाइक और अन्य वाहनों से पार करते नजर आए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को चेतावनी दी कि तेज बहाव में पुल पार न करें।
24 घंटे में कहां-कितनी बारिश जिले में बीते 24 घंटे में 1.7 इंच औसत बारिश दर्ज की गई…
- देवरी- 5.96 इंच
- बंडा- 2.71 इंच
- शाहगढ़- 2.6 इंच
- गढ़ाकोटा- 2.53 इंच
- सागर- 2.15 इंच
- रहली- 1.3 इंच
- केसली- 1.39 इंच
- जैसीनगर- 0.77 इंच
- राहतगढ़- 0.44 इंच
- मालथौन- 0.32 इंच
- खुरई- 0.35 इंच
- बीना- 0.08 इंच
महाराजपुर में बारिश से बरसाती नाले में आई उफान।
सीजन की अब तक की कुल बारिश (1 जून से 12 जुलाई तक) अब तक जिले में औसतन 19.1 इंच (484.5 मिमी) बारिश दर्ज की गई है। पिछले साल इसी अवधि तक 8.3 इंच (212.4 मिमी) बारिश हुई थी।
तहसीलवार अब तक हुई बारिश
- राहतगढ़- 22.66 इंच
- केसली- 22.33 इंच
- देवरी- 21.18 इंच
- शाहगढ़- 20.97 इंच
- गढ़ाकोटा- 20.88 इंच
- बंडा- 20.79 इंच
- रहली- 20.02 इंच
- खुरई- 18.31 इंच
- मालथौन- 16.38 इंच
- सागर- 16.64 इंच
- जैसीनगर- 15.16 इंच
- बीना- 13.53 इंच
मौसम विभाग का अलर्ट शनिवार सुबह से जिलेभर में बादल छाए रहे और रुक-रुककर बारिश होती रही। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जिले में तेज बारिश की चेतावनी दी है। प्रशासन ने नदी-नालों के पास लोगों को सतर्क रहने को कहा है।

बामनदेही नदी में आई उफान।