Ind vs Eng Live: पंत से डरे हुए अंग्रेज गेंदबाज, केएल राहुल ठोकेंगे सेंचुरी ?

Ind vs Eng Live: पंत से डरे हुए अंग्रेज गेंदबाज, केएल राहुल ठोकेंगे सेंचुरी ?


Last Updated:

Ind vs Eng 3rd Test Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉड्स टेस्ट का आज तीसरा दिन. पहली पारी में इंग्लैंड के बनाए 387 रन के जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 145 रन बनाए थे.

भारत – इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट का आज तीसरा दिन

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरे मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. आज तीसरे दिन भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी. दूसरे दिन के खेल में मेजबान टीम जसप्रीत बुमराह के पंजे के आगे 387 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 145 रन बनाए थे. केएल राहुल 53 रन जबकि ऋषभ पंत 19 रन बनाकर खेल रहे थे. इंग्लैंड के पास 242 रन की बढ़त थी.

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दो दिन के खेल में भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीम बराबरी पर नजर आई है. पहले दिन के खेल में भारत ने मेजबान को रन बनाने के लिए तरसाया और 4 विकेट लेकर 251 रन ही बनाने दिए. दूसरे दिन इंग्लैंड ने 387 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाबी हासिल करने के बाद भारत को 3 विकेट जल्दी जल्दी गिरा दिए. अब तीसरे दिन के खेल में ये पता चलेगा कि कौन सी टीम बढ़त हासिल करेगी.

क्या होगी भारत- इंग्लैंड की रणनीति

भारतीय टीम की रणनीति लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन काफी हद तक ओपनर केएल राहुल और विकेटकीपर ऋषभ पंत की साझेदारी पर निर्भर करेगी. इन दोनों से टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी. राहुल पहले ही फिफ्टी जमा चुके हैं और शतक की तरफ बढ़ रहे हैं. चोटिल होने के बाद भी पंत बहादुरी से बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत आज कम से कम दो सेशन जरूर खेलना चाहेगा. इरादा इंग्लैंड की लीड को खत्म करने का होगा.



Source link