Last Updated:
Jasprit Bumrah on Dukes ball drama: भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान गेंद को लेकर चल रहे विवाद पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया है.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह
हाइलाइट्स
- जसप्रीत बुमराह ने बॉल विवाद पर कुछ नहीं कहा
- बुमराह बोले – कोई विवाद नहीं चाहता हूं मैं
- अपने मैच फीस को नहीं करवाना
दूसरे दिन के खेल में सिर्फ जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी ही नहीं बल्कि सुर्खियों में कुछ और भी चीज रही. मैच में इस्तेमाल हो रही ड्यूक्स गेंद ने अपनी शेप खो दी थी और भारत को दी गई दूसरी नई गेंद को महज 63 लीगल गेंदों के बाद ही बदलना पड़ा. बदलने के बाद दी गई गेंद को भी सिर्फ 48 गेंदों के बाद बदलना पड़ा. एक नाराज शुभमन गिल को ऑन-फील्ड अंपायर पॉल रिफेल और शरफुद्दौला के साथ एनिमेटेड चर्चा करते हुए देखा गया.
Etched on the Lord’s honours board ✅
A specially signed pair of shoes as memorabilia for the museum ✅