शनिवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बैतूल जिले के चिचोली क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती शिवरती ने अपनी दिव्यांगता से परेशान होकर कीटनाशक पी लिया। शनिवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतिका किशोरावस्था से ही विकलांग थी और एक हाथ और एक पैर से चलने-फिरने में अस
.
जांच अधिकारी उमाकांत मिश्रा ने बताया कि घटना शुक्रवार की है। जब शिवरती घर में अकेली थी, तब उसने घर में रखा कीटनाशक दवा पी ली। कुछ समय बाद जब परिजन खेत से लौटे, तो उन्होंने उसे अर्धबेहोशी की हालत में पाया। तुरंत उसे चिचोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
किशोरावस्था से थी विकलांग, बिस्तर पर रहने से थी परेशान परिजनों ने बताया कि शिवरती छठवीं कक्षा तक पढ़ी थी, लेकिन किशोरावस्था में ही वह दिव्यांग हो गई थी। इसके बाद वह ज्यादातर समय बिस्तर पर ही रहती थी, जिससे वह तनाव में रहती थी और अक्सर उदास रहा करती थी। अस्पताल चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच जार