शहर की जलापूर्ति करने वाला राजघाट बांध ओवरफ्लो हो चुका है। अभी बहाव कम है, जैसीनगर तरफ बारिश होने पर यहां पर बहाव और तेज होगा। इसके ओवरफ्लो होने की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में लोग बांध से बहने वाले पानी और आसपास के खूबसूरत नजारों का आनंद लेने के
.
इस दौरान सेल्फी और फोटोग्राफी के चक्कर में कई लोग लापरवाही करते दिखाई दिए। पानी के पास जाकर फोटोग्राफी कर रहे हैं। कुछ लोग सेल्फी लेने के लिए बहती धार में खड़े नजर आए। नगर निगम प्रशासन और पुलिस को इसका यहां पर रोक-टोक के लिए पर्याप्त व्यवस्था करना चाहिए।