Last Updated:
IIT JEE Story: अगर आपका लक्ष्य शुरू से ही साफ है और उसे पाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं, तो सफलता किसी भी क्षेत्र में हासिल की जा सकती है. ऐसी ही कहानी एक लड़के की है, जिन्होंने जेईई की परीक्षा में शानदार प…और पढ़ें
IIT JEE Story: जेईई क्रैक करके अब यहां से B.Tech कर रहे हैं.
आर्यन ने दो वर्षों तक लगातार मेहनत की, अपनी कमजोरियों पर काम किया और धीरे-धीरे खुद को मजबूत बनाया. उनके इसी समर्पण का नतीजा था कि उन्होंने JEE एडवांस्ड 2024 में 6636वीं रैंक हासिल की और उन्हें देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक आईआईटी बॉम्बे में दाखिला मिला
कक्षा 10वीं से शुरू कर दी थी तैयारी
ऐसी जगी आईआईटी में एडमिशन लेने की आस
आर्यन ने जब कोचिंग क्लासेज ली, तभी वह आईआईटी के महत्व को जाना. इसके बाद उन्होंने तय किया कि आईआईटी बॉम्बे में ही दाखिला लेना है. केवल इसकी प्रतिष्ठा के लिए नहीं, बल्कि खुद को साबित करने की एक निजी चुनौती के रूप में. स्कूल में वह हमेशा अच्छे अंकों से पास होते रहे हैं, लेकिन जेईई की शुरुआत आसान नहीं थी. गणित में उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जबकि फिजिक्स और केमिस्ट्री में वह ठीक कर रहे थे. उनके शिक्षकों ने उन्हें हिम्मत दी और उनकी कमजोरियों पर काम करने में मदद की.
यहां से कर रहे हैं बीटेक की पढ़ाई
शुरुआत में उनके माता-पिता ने मेडिकल की सलाह दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने महसूस किया कि इंजीनियरिंग उनकी रुचियों के ज़्यादा अनुकूल है. दो साल की कड़ी मेहनत और लगन के बाद आर्यन तंबोली ने जेईई एडवांस्ड 2024 में 6636वीं रैंक हासिल की. इसके बाद उनका सपना साकार हुआ और उन्हें आईआईटी बॉम्बे में सिविल इंजीनियरिंग में एडमिशन मिला. अभी फिलहाल वह आईआईटी बॉम्बे में बीटेक के सेकेंड ईयर में हैं.
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ें