Mitchell Starc 100th Test: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज फास्ट बॉलर मिचेल स्टार्क ने टेस्ट करियर में अपने 100 मैच पूरे कर लिए. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में यह उपलब्धि हासिल की. वह 100 टेस्ट मैच खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के 16वें क्रिकेटर बन गए. महान ग्लेन मैक्ग्रा के बाद वह ऐसा करने वाले अपने देश के दूसरे तेज गेंदबाज बन गए. उनकी इस उपलब्धि पर इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के चेयरमैन जय शाह ने उन्हें बधाई दी.
वास-अकरम के क्लब में शामिल
स्टार्क ने 100वां टेस्ट खेलकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास के क्लब में एंट्री मार ली. वह 100 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के तीसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए. वास ने 111 और अकरम ने 104 टेस्ट मैच खेले हैं. स्टार्क के पास अभी भी इन दो दिग्गजों को पीछे छोड़ने का मौका है.
ये भी पढ़ें: राहुल या बुमराह नहीं…ये खिलाड़ी बना लॉर्ड्स में एक्स फैक्टर, पलक झपकते फिरंगियों के छुड़ाए छक्के
जय शाह ने दी बधाई
जय शाह ने स्टार्क की तारीफ में कहा कि साल 2011 में डेब्यू के बाद से यह बाएं हाथ का तेज गेंदबाज अभी भी अपने खेल के शीर्ष पर है. जय शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”मिचेल स्टार्क को 100 टेस्ट मैच खेलने के लिए बधाई. यह किसी भी क्रिकेटर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन एक तेज गेंदबाज के लिए तो यह और भी मायने रखती है. उन्होंने साल 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह अभी भी अपने खेल के शीर्ष पर हैं.”
Congratulations to Australia’s Mitchell Starc for playing 100 Tests, a huge achievement for any cricketer but even more so for a fast bowler. Test debut came way back in 2011, and he’s still at the top of his game.@CricketAus | @ICC pic.twitter.com/nnyCvYl1ut
— Jay Shah (@JayShah) July 13, 2025
ये भी पढ़ें: 4, 0…जोफ्रा आर्चर के कहर को फिर नहीं झेल पाए यशस्वी, घटिया शॉट और आउट, फैंस ने लगाई क्लास
स्टार्क का करियर
मिचेल स्टार्क 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 15 अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. स्टार्क 100 टेस्ट मैच और इतने ही विकेट लेने वाले 15वें तेज गेंदबाज भी बन गए. इस लिस्ट में जैक्स कैलिस और बेन स्टोक्स जैसे ऑलराउंडर भी शामिल हैं. मिचेल स्टार्क ने साल 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. उन्होंने करियर के 14वें साल में अपना 100वां टेस्ट खेला. स्टार्क 191 टेस्ट पारियों में 27.33 की औसत के साथ 396 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. यह तेज गेंदबाज 400 टेस्ट विकेट पूरे करने से महज चार कदम दूर है.