दतिया में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म: दो बच्चों की मां को जयपुर ले जाकर की वारदात; बाजार जाने के बहाने आरोपी फरार – datia News

दतिया में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म:  दो बच्चों की मां को जयपुर ले जाकर की वारदात; बाजार जाने के बहाने आरोपी फरार – datia News



दतिया के अतरैटा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सेवढ़ा एसडीओपी कार्यालय में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विवेक यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

.

पीड़िता से एक साल से था संपर्क

27 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि आरोपी विवेक यादव (पिता अंगद यादव) उसका दूर का रिश्तेदार है। पिछले एक साल से वह उससे संपर्क में था। आरोपी ने महिला को उसके पति से बेहतर जीवन देने का वादा कर शादी का झांसा दिया।

जयपुर ले जाकर किया धोखा

12 जून को जब महिला अपने बच्चों के साथ मायके जा रही थी, आरोपी उसे बहला-फुसलाकर जयपुर ले गया। वहां एक किराए के मकान में चार दिन तक पत्नी बनाकर रखा और दुष्कर्म किया। इसके बाद बाजार जाने के बहाने महिला और उसके बच्चों को अकेला छोड़कर फरार हो गया।

इसके बाद पीड़िता ने अपने पिता से संपर्क कर पैसे मंगवाए और दतिया लौटी। यहां आरोपी ने उसे एक बार फिर इंदरगढ़ बुलाया और वापस दतिया लाकर साथ न रख पाने की बात कहकर छोड़ दिया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी के पास उसकी कुछ सोने की सामग्री भी है।

आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

थाना प्रभारी अंशुल अरोरा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।



Source link