मुरैना जिले के बामौर थाना क्षेत्र के चक महटौली गांव में रविवार की शाम अचानक आई तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई। 6 मकान ढह गए, जिससे कई ग्रामीण घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार शा
.
चक महटौली गांव में अचानक तेज आंधी और भारी बारिश शुरू हो गई। मौसम का यह कहर इतना तेज था कि गांव के कई कच्चे और पक्के मकान भरभरा कर गिर पड़े। हादसे में करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल ग्रामीणों की मदद से नूराबाद के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए मुरैना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सभी की हालत स्थिर मुरैना जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद उन्हें अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार सभी की स्थिति अब स्थिर है।

बामोर पुलिस पहुंची मौके पर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात का जायजा लिया। साथ ही प्रशासनिक अमला भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों में जुट गया है।

नेता भी पहुंचे मौके पर मौके पर मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर के भाई संजय गुर्जर भी पहुंचे। उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया और प्रशासन से तत्काल राहत उपलब्ध कराने की मांग की। प्रभावित ग्रामीणों ने बताया कि आंधी की रफ्तार इतनी तेज थी कि उन्हें संभलने तक का मौका नहीं मिला। कुछ लोगों ने समय रहते अपने घरों से बाहर निकलकर जान बचाई, लेकिन कई परिवारों को नुकसान झेलना पड़ा।







