लॉर्ड्स. तीसरे दिन की तरह चौथे दिन के खेल खत्म होते होते मैदान पर फिर माहौल गर्म हो गया बस इस बार किरदार बदल गया था. तीसरे दिन इंग्लिश बल्लेबाज भारतीय फील्डर्स के फेरे में फंस गए तो चौथे दिन भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल और आकाशदीप बल्लेबाजी के दौरान इंग्लिश फील्डर्स के निशाने पर आ गए. दोनों बार खेल को धीमा करने की रणनीति हंगामें की बड़ी वजह बनी.