इंग्लैंड के 7 प्लेयर्स बोल्ड हुए: वोक्स ने राहुल का कैच छोड़ा, स्वीप शॉट खेलने में बोल्ड हुए हैरी ब्रूक; मोमेंट-रिकॉर्ड्स

इंग्लैंड के 7 प्लेयर्स बोल्ड हुए:  वोक्स ने राहुल का कैच छोड़ा, स्वीप शॉट खेलने में बोल्ड हुए हैरी ब्रूक; मोमेंट-रिकॉर्ड्स


लंदन23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। रविवार को मुकाबले के चौथे दिन विकेट लेने पर मोहम्मद सिराज ने एग्रेसिव सेलिब्रेशन किया। हैरी ब्रूक स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में बोल्ड हुए। भारत ने पहली बार टेस्ट की एक पारी में 7 प्लेयर्स को बोल्ड किया।

लॉर्ड्स टेस्ट के रिकॉर्ड्स…

1. भारत ने 7 प्लेयर्स को बोल्ड किया दूसरी पारी में इंग्लैंड के 7 प्लेयर्स बोल्ड हुए। जैक क्रॉली और बेन डकेट कैच आउट हुए, वहीं ओली पोप LBW हुए। टीम इंडिया ने टेस्ट की एक पारी में पहली बार 7 प्लेयर्स को बोल्ड किया। पहली पारी में इंग्लैंड के 5 प्लेयर्स बोल्ड हुए थे। यानी मैच में भारत ने 12 बोल्ड किए, यह भी टेस्ट इतिहास में टीम इंडिया ने पहली बार ही किया।

टेस्ट में 136 साल बाद किसी टीम के आखिरी 7 बैटर्स बोल्ड हुए। 1889 में आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ केप टाउन में साउथ अफ्रीका के 7 बैटर्स बोल्ड हो गए थे। इंग्लैंड से तीसरी बार टेस्ट में 12 बोल्ड हुए। इससे पहले 1882 में सिडनी और मेलबर्न के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में टीम के 12 प्लेयर्स बोल्ड हुए थे। 1887 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में ही इंग्लैंड के 14 खिलाड़ी भी बोल्ड हो चुके हैं।

इंग्लैंड के 7 बैटर्स दूसरी पारी में बोल्ड हुए।

इंग्लैंड के 7 बैटर्स दूसरी पारी में बोल्ड हुए।

2. सुंदर के 100 इंटरनेशनल विकेट पूरे टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने दूसरी पारी में 4 विकेट लिए। इसी के साथ सुंदर के तीनों फॉर्मेट मिलाकर 100 विकेट भी पूरे हो गए। सुंदर ने महज 20 रन देकर 4 विकेट लिए। वे साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA) में सबसे कम रन देकर 4 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने। उनसे पहले हरभजन सिंह 2010 में डरबन के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ महज 10 रन देकर 10 विकेट ले चुके हैं।

वॉशिंगटन सुंदर ने दूसरी पारी में 4 विकेट लिए।

वॉशिंगटन सुंदर ने दूसरी पारी में 4 विकेट लिए।

3. शुभमन इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय शुभमन गिल लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 6 ही रन बना सके। इसके बावजूद वे इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए। शुभमन ने राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2002 में 602 रन बनाए थे। शुभमन के नाम 3 टेस्ट में 607 रन हो गए। सीरीज के 2 टेस्ट अब भी बाकी हैं।

टॉप मोमेंट्स…

1. बुमराह की बॉल से क्रॉली के हाथ से बैट छूटा चौथे दिन के दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह की बॉल एक्स्ट्रा बाउंस होकर इंग्लिश ओपनर जैक क्रॉली के ग्लव्स पर जा लगी। जिससे क्रॉली के हाथ से बैट छूट गया। गेंद हवा में खड़ी हो गई। बुमराह ने फॉलो-थ्रू में ही कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे कैच नहीं पकड़ सके।

जसप्रीत बुमराह ने जैक क्रॉली का कैच लेने की कोशिश की, लेकिन कैच नहीं पकड़ सके।

जसप्रीत बुमराह ने जैक क्रॉली का कैच लेने की कोशिश की, लेकिन कैच नहीं पकड़ सके।

2. डकेट के विकेट पर सिराज का एग्रेसिव सेलिब्रेशन छठे ओवर में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अपना पहला विकेट गंवाया। मोहम्मद सिराज ने शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल फेंकी। बेन डकेट पुल करने गए, लेकिन बॉल ज्यादा नहीं उछली और वे मिड ऑन पर जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच हो गए।

डकेट का विकेट मिलते ही सिराज एग्रेसिव सेलिब्रेशन करते नजर आए। वे दौड़ते हुए डकेट के पास गए और उनसे अपना कंधा टकरा दिया। जिसके बाद फील्ड अंपायर सिराज को समझाने पहुंच गए। डकेट 12 रन बनाकर आउट हुए।

बेन डकेट का विकेट सेलिब्रेट करते मोहम्मद सिराज।

बेन डकेट का विकेट सेलिब्रेट करते मोहम्मद सिराज।

3. DRS के कारण आउट हुए ओली पोप 12वें ओवर में भारत को दूसरा विकेट मिला। मोहम्मद सिराज ने ओली पोप के खिलाफ गुड लेंथ पर इन स्विंगर फेंकी। पोप डिफेंस करने गए, लेकिन बॉल उनके पैड्स पर लग गई। भारत ने LBW की अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया।

सिराज के कहने पर कप्तान शुभमन गिल ने रिव्यू लिया। रिप्ले में नजर आया कि बॉल स्टंप्स को ही लगती। अंपायर ने अपना फैसला बदला और पोप 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यह सिराज का पारी में दूसरा विकेट था।

ओली पोप ने 4 रन बनाए।

ओली पोप ने 4 रन बनाए।

4. स्वीप शॉट खेलने में बोल्ड हुए हैरी ब्रूक 22वें ओवर में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक का विकेट भी गंवा दिया। ओवर की चौथी बॉल आकाशदीप ने लेग स्टंप पर गुड लेंथ पर फेंकी। हैरी ब्रूक स्वीप शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद मिस कर गए। बॉल सीधे स्टंप्स को जा लगी। ब्रूक को 19 गेंद पर 23 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।

हैरी ब्रूक 4 चौके और 1 छक्का लगाया।

हैरी ब्रूक 4 चौके और 1 छक्का लगाया।

5. वोक्स ने राहुल का कैच छोड़ा पांचवें ओवर में क्रिस वोक्स ने अपनी ही बॉलिंग पर केएल राहुल का कैच छोड़ दिया। वोक्स ने ओवर की तीसरी बॉल फुलर लेंथ फेंकी। राहुल ने स्ट्रैट ड्राइव खेलना चाहा, लेकिन गेंद वोक्स की ओर हवा में खड़ी हो गई। गेंद वोक्स के कमर की ऊंचाई पर आई, उन्होंने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन बॉल छूट गई। राहुल को 5 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला। उन्होंने पहली पारी में शतक लगाया था।

केएल राहुल को 5 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला।

केएल राहुल को 5 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला।

6. DRS लेने के कारण बचे शुभमन 15वें ओवर में शुभमन गिल DRS के कारण आउट होने से बच गए। ओवर की पहली बॉल ब्रायडन कार्स ने फुलर लेंथ आउट स्विंगर फेंकी। शुभमन गिल ड्राइव करने गए, लेकिन बॉल मिस कर गए। इंग्लैंड ने कॉट बिहाइंड की अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया।

शुभमन ने रिव्यू लिया, DRS में नजर आया कि गेंद शुभमन के बैट से नहीं लगी। अंपायर ने अपना फैसला बदला और शुभमन 2 रन के स्कोर पर आउट होने से बच गए। हालांकि, वे ज्यादा देर टिक नहीं सके और 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर LBW हो गए। उन्होंने 6 रन बनाए।

शुभमन गिल दूसरी पारी में 6 ही रन बना सके।

शुभमन गिल दूसरी पारी में 6 ही रन बना सके।

खबरें और भी हैं…



Source link