.
कोतवाली थाना क्षेत्र में गाड़ी सीजिंग का काम करने वाले युवकों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। रिकवरी एजेंटों ने एक टैक्सी चालक के साथ मारपीट करते हुए उसे जातिसूचक गालियां दीं और उसकी ऑटो छीनकर ले गए। प्रकरण में पुलिस ने केस दर्ज किया है।
जितेंद्र अहिरवार ने बताया कि शनिवार दोपहर को वह वंदना कान्वेंट के सामने बलवंत नगर में टैक्सी से सवारी छोड़ने के लिए गया था। तब ही वहां पर लखन किरार अपने दो साथियों के साथ आया और पूछा कि तेरा नाम लखन यादव है। जब बताया कि मेरा नाम जितेंद्र अहिरवार है तो तीनों गाली गलौच करने लगे।
इसके बाद उन्होंने लात घूसों और डंडे से मारपीट की। तीनों कहने लगे कि लखन यादव की टैक्सी हमें दे दे। इसके बाद वे टैक्सी भी अपने साथ ले गए। घटना के बाद जितेंद्र कोतवाली पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने लखन किरार सहित अन्य पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।