Last Updated:
ind vs eng 3rd test Day 5: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है. भारत को जीत के लिए 135 रन की जरूरत है जबकि इंग्लैंड को 6 विकेट चाहिए .
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा लॉर्ड्स टेस्ट रोमांच मोड़ पर
लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 192 रन बनाकर ऑलआउट हुई और भारत के सामने जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य रखा. छोटे से टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने महज 58 रन पर 4 विकेट गंवा दिए. अब आखिरी दिन भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाज बाजी पलट सकते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के करीब
ट्रेस्कोथिक ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को खेल के अंतिम 30 मिनट में स्टेडियम की भीड़ ने मैदान पर मदद की. “अगर मुझे पता होता कि कल कौन जीतेगा तो मैं थोड़ा आराम कर लेता. दोनों टीमें जीतने के लिए बेताब हैं. क्रिकेट के चार अद्भुत दिन. आखिरी आधा घंटा अद्भुत था. भीड़ टीम के पीछे थी और हमें ऐसी स्थिति पसंद है. मैदान के चारों ओर का उत्साह लड़कों को वह उम्मीद दी जो उन्हें चाहिए थी. कल के पहले घंटे का खेल बहुत महत्वपूर्ण होगा.”
भारतीय बल्लेबाजों को पहले चार दिनों में जो हुआ है, उसे देखते हुए वॉबल सीम डिलीवरी से सावधान रहना होगा. ट्रेस्कोथिक ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “हमने देखा है कि तेज गेंदबाजों के लिए उछाल में काफी अंतर है. वॉबल सीम गेंद जो यहां चर्चा का विषय है, खतरनाक डिलीवरी हैं. उम्मीद है कि यह हर जगह सीम करेगी और हम पहले सेशन में छह विकेट ले लेंगे.”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें