सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र से लापता हुई 15 वर्षीय नाबालिग को पुलिस ने महाराष्ट्र के जलगांव जिले से सुरक्षित बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया
.
जानकारी के मुताबिक, 7 जून की शाम करीब 4:30 बजे ग्राम रिछावर निवासी कक्षा 10वीं की छात्रा अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने देर शाम तक तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद सानौधा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
संदिग्ध की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस पहुंची महाराष्ट्र पुलिस ने जांच के दौरान संदिग्ध मोबाइल नंबरों की लोकेशन ट्रेस की। इसी दौरान एक संदिग्ध की लोकेशन जलगांव जिले के ग्राम पाचोरा में मिली। सानौधा पुलिस की टीम ने महाराष्ट्र पहुंचकर दबिश दी और नाबालिग को सुरक्षित दस्तयाब कर सागर लाया गया।
आरोपी युवक लिधौरा हाट का रहने वाला थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर के अनुसार, इस मामले में शुभम पिता रमेश अहिरवार (21), निवासी लिधौरा हाट को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। वहीं नाबालिग के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस अब मामले की आगे जांच कर रही है, जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि युवती को बहला-फुसलाकर ले जाया गया या अन्य कोई कारण था।