मध्य प्रदेश के श्योपुर के सेसईपुरा थाना क्षेत्र के मोरवन गांव में उफनते नाले पर बने रपटे को पार करते समय ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर और कल्टीवेटर पर सवार 11 लोग बह गए. हादसे में सामनदेव जाटव नामक महिला की ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. बाकी लोगों ने पेड़ पकड़कर अपनी जान बचाई. ग्रामीणों ने रस्सी बांधकर रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला. घायलों को कराहल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. हादसे के बाद गांव में दहशत का माहौल है.