Last Updated:
Sawan Astro Tips: 11 जुलाई से सावन मास शुरू हुआ है. 22 जुलाई को मिथुन राशि में गजकेसरी राजयोग बनेगा. खासकर तीन राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलेगा. आर्थिक उन्नति, प्रमोशन और शुभ समाचार की संभावना है.
हाइलाइट्स
- 22 जुलाई को मिथुन राशि में गजकेसरी राजयोग बनेगा
- मिथुन, कन्या और धनु राशि वालों को विशेष लाभ मिलेगा
- गजकेसरी योग से आर्थिक उन्नति और प्रमोशन की संभावना
इस दिन बनेगा गजकेसरी राजयोग
वैदिक पंचांग के अनुसार, गजकेसरी राजयोग अति शुभ योग है, जो देवगुरु बृहस्पति व चंद्रमा की युति से बनता है. 22 जुलाई की सुबह 8 बजकर 14 मिनट पर मिथुन राशि में मन और माता के कारक चंद्रमा का गोचर हो रहा है. ज्ञान के कारक गुरु बृहस्पति का संचरण अभी मिथुन राशि में ही है. गुरु बृहस्पति के साथ युति करके गजकेसरी राजयोग का निर्माण कर रहे हैं. इस राजयोग का निर्माण होने से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है. ये विश्लेषण चंद्र राशि के आधार पर है. इसके अलावा लग्न के अनुसार भी इन 3 राशियों को लाभ मिल सकता है.
कन्या: इस राशि वाले जातक को यह गजकेसरी योग नौकरी में प्रमोशन और वेतन वृद्धि का योग बना रहा है. साथ ही जो लोग लंबे समय से रोजगार की तलाश में थे, उन्हें नौकरी मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं. जो जातक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए सफलता का योग बनेगा. हर कार्य में सफलता मिलेगी. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा.
धनु: इस राशि वाले जातकों के लिए गजकेसरी राजयोग काफी लाभकारी रहेगा, जो लोग शत्रु से परेशान हैं, वे शत्रु को परास्त करते नजर आएंगे. साथ ही पारिवारिक संपत्ति विवाद समाप्त हो जाएगा. घर में मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है. संतान इच्छुक दंपति को कोई शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.