किसी को पाकिस्तानी पति ने दिया धोखा, कोई दोस्त से शादी कर पछताई

किसी को पाकिस्तानी पति ने दिया धोखा, कोई दोस्त से शादी कर पछताई


Last Updated:

Saina Nehwal to sania mirza Divorce : भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने अपनी शादी के रिश्ते को तोड़ पति पी कश्यप से अलग होने का ऐलान किया. ऐसे ही टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की शादी भी खत्म हुई थी.

सानिया मिर्जा के बाद सायना नेहवाल का तलाक

नई दिल्ली. भारत की दो सुंदरी जिसने करोड़ों फैंस का दिल तोड़कर लव मैरेज की थी आज वो अपने शादी के रिश्ते से अलग हो चुकी हैं. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी जो नहीं चल पाई. अब बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने अपने दोस्त पी कश्यप से रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पति से अलग होने की जानकारी साझा की.

सायना नेहवाल की लव स्टोरी का ऐसे अंत होगा किसी ने सोचा नही था. भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीतने वाली इस स्टार ने बचपन के दोस्त और साथी खिलाड़ी रहे पी कश्यप के साथ शादी करने का फैसला लिया. एक दूसरे के साथ लंबे समय तक रिश्ते में रहने के बाद साल 2018 में दोनों ने शादी की थी. अब 7 साल के रिश्ते में साथ रहने के बाद सायना ने कश्यप से अलग होने का फैसला लिया. इंस्टाग्राम स्टोरी लगाते हुए उन्होंने अपने रिश्ते को खत्म करने की जानकारी सबके साथ साझा की.

सायना का भावुक मैसेज

पति पी कश्यप से अलग होने पर सायना नेहवाल ने एक मैसेज सबके साथ साझा किया. इसमें लिखा, कभी कभी जिंदगी हमें अलग अलग दिशा में ले जाती है. काफी सोच विचार के बाद मैंने और पी कश्यप ने अलग होने का फैसला लिया है. हमने एक दूसरे के लिए शांति, बेहतरी और सुकून की राह चुनी है.

सानिया मिर्जा का रिश्ता भी खत्म

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक के साथ भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने जब शादी का फैसला लिया तो काफी बवाल मचा था. दोनों देशों में हुए हंगामे के बाद भी अप्रैल 2010 में इस जोड़े ने शादी की थी. हैदराबाद की सानिया ने शादी कर पाकिस्तान की दुल्हन बनने का मुश्किल फैसला लिया था. शोएब मलिक के दूसरी औरत से रिश्ते की बात सामने आने के बाद सानिया ने शादी तोड़ने का फैसला लिया था. जनवरी 2024 में ये रिश्ता खत्म हुआ.

सानिया ने क्या लिखा था

शादी बहुत मुश्किल होता है. तलाक भी बहुत ही मुश्किल है. आप अपने लिए जो मुश्किल चीज पसंद हो वो चुनें. फिट रहना बहुत मुश्किल है लेकिन इसे चुनना आपके हाथ में. कर्ज में रहना मुश्किल होता है और आर्थिक तौर पर अनुशासन में रहना भी काफी मुश्किल है. इसका चयन करना भी आपके हाथ में होता है. किसी से बातें करना मुश्किल है और बातें ना करना भी मुश्किल है. इसका चयन भी आपके हाथों में है. जिंदगी आसान नहीं होता ये हमेशा ही कठिन होगा.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

किसी को पाकिस्तानी पति ने दिया धोखा, कोई दोस्त से शादी कर पछताई



Source link