Last Updated:
Sawan Somwar 2025 Live Updates MP: सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिर में भक्त भगवान शिव की पूजा करने पहुंचे. उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर भी खास पूजा अर्चना हुआ. वहीं गरियाबंद के बाबा कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर मे…और पढ़ें
सावन के पहले सोमवार भगवान शिव की पूजा.
हाइलाइट्स
- सावन का पहला सोमवार आज
- मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के शिव मंदिरों में उमड़े भक्त
- बाबा कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में हुआ खास पूजा
उज्जैन में तड़के 2:30 बजे भगवान श्री महाकाल के पट खोले गए. सबसे पहले भगवान महाकाल का पंचामृत से अभिषेक किया गया. फिर पुजारियों ने बाबा का राजाधिराज स्वरूप में विशेष श्रृंगार किया. इसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े के महंत की ओर से बाबा महाकाल को भस्म अर्पित की गई. फिर भव्य भस्म आरती का आयोजन हुआ. इस दिव्य आरती में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और बाबा के दर्शन का लाभ किए. सावन महीने में बाबा महाकाल को बेलपत्र चढ़ाने और जलाभिषेक करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. आज शाम को बाबा महाकाल चंद्रमोलेश्वर रूप में नगर भ्रमण पर निकलेंगे और अपनी प्रजा का हाल जानेंगे.
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के राजिम में विश्व प्रसिद्ध बाबा कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सावन महीने के पहले सोमवार को सुबह 4 बजे से ही भक्तों का बड़ा सैलाब उमड़ा हुआ है. यह मंदिर त्रिवेणी संगम पैरी, सोंढूर और महानदी में स्थित है. मान्यता है कि वन वास काल के समय माता सीता ने अपने हाथों से शिवलिंग का निर्माण की थी. देश प्रदेश से पहुंचे शिव भक्त पूजा अर्चना जलाभिषेक कर रहे है. मान्यता है यहां हर मनोकामना पूरी होती है.
खंडवा के ओंकारेश्वर में सावन के पहले सोमवार को पूजा करने हजारों श्रद्धालु पहुंचे. अलसुबह 4 बजे मंदिर के पट खोल दिए गए थे. शाम 4 बजे भगवान अपने भक्तों को दर्शन देने और उनके हाल जानने निकलेंगे. मंदिर से फूलों से सजी पालकी निकलेगी तो भगवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. सावन के पहले सोमवार को आज ओंकारेश्वर में एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे. बाबा ओंकार जब भ्रमण पर निकलेंगे तो फूलों और गुलाल की वर्षा से उनकी अगवानी होगी. भगवान ओंकारेश्वर आज नौका विहार भी करेंगे.
मध्य प्रदेश के रायसेन में सावन महीने के पहले सोमवार को भोजपुर शिव मंदिर में भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया. सावन सोमवार पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भोजपुर शिव मंदिर पहुंचेंगे. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है.
Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various …और पढ़ें
Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various … और पढ़ें