धार में बस स्टैंड का काम तीन महीने से ठप: दो साल में 40% काम पूरा; तीन टीम बनाई, किसी ने काम नहीं किया – Dhar News

धार में बस स्टैंड का काम तीन महीने से ठप:  दो साल में 40% काम पूरा; तीन टीम बनाई, किसी ने काम नहीं किया – Dhar News


भोपाल से अनुमति मिलने के बाद भी काम बंद।

धार में 9.71 करोड़ की लागत से बन रहे आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण पिछले तीन महीने से पूरी तरह ठप पड़ा है। दो साल में सिर्फ 40 प्रतिशत काम ही हो पाया है। ऐसे में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, खासतौर पर बरसात के दिनों में।

.

पिछले महीने नगर पालिका ने पुराने यात्री प्रतीक्षालय को आंशिक रूप से ढहाने का काम शुरू किया था। उस समय दावा किया गया था कि अब कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा। लेकिन ढहाने के बाद से कोई नया निर्माण शुरू नहीं किया गया। इससे यात्रियों को धूप-बारिश में इंतजार करना पड़ रहा है।

3 टीमें बनाई गईं, कोई नहीं दिखी साइट पर 20 मई को नपा ने दावा किया था कि आठ माह में निर्माण पूरा हो जाएगा। इसके लिए तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। पहली टीम को प्रतीक्षालय ढहाने के बाद नया निर्माण करना था। दूसरी टीम को 20 हजार स्क्वायर फीट में पुलिस लाइन की जमीन पर समतलीकरण और सीसी कार्य करना था। तीसरी टीम को 33 दुकानों की शटर और फ्लोरिंग का काम सौंपा गया था, लेकिन चार महीने से न तो कोई टीम साइट पर दिखी और न ही काम आगे बढ़ा।

भोपाल से अनुमति मिलने के बाद भी काम बंद 10 जुलाई 2023 को बस स्टैंड का भूमिपूजन हुआ था। 0.9 हेक्टेयर जमीन में से 0.5 हेक्टेयर पुलिस लाइन की है, जिस पर काम की अनुमति मिल चुकी थी। लेकिन 0.3 हेक्टेयर एमपीआरडीसी के स्ट्रक्चर को हटाने की अनुमति में देरी के कारण प्रोजेक्ट अटका रहा। अनुमति मिलने के बाद प्रतीक्षालय तो ढहा दिया गया, लेकिन आगे का काम रोक दिया गया।

आने वाले 5 साल में भी नहीं दिख रही पूरी होने की उम्मीद स्थानीय लोग और दैनिक यात्रियों का कहना है कि काम की रफ्तार देखकर लगता है कि यह प्रोजेक्ट अगले 5 साल में भी पूरा नहीं हो पाएगा। यह इंदौर जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर आधुनिक बस स्टैंड बनाने की योजना थी, लेकिन हकीकत में जमीन पर काम गायब है।

CMO बोले- अब तकनीकी दिक्कत सुलझ गई इस पूरे मामले में धार नगर पालिका के सीएमओ वीके सिंह का कहना है, “बस स्टैंड निर्माण को लेकर तकनीकी समस्या आ गई थी, जिसे अब हल कर लिया गया है। अगले सप्ताह से काम दोबारा शुरू होगा। जो ठेकेदार पहले से काम कर रहा है, वही प्रोजेक्ट पूरा करेगा।”



Source link